दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने एक 40 वर्षीय महिला को शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार किया. पीड़ित महिला एक एड कंपनी में काम करती है. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घटना दिल्ली के शकरपुर इलाके की है. जहां योगेश नामक शख्स एक एड कंपनी चलाता है. दिल्ली के शकरपुर इलाके में एड कंपनी चलाने वाले योगेश कुमार पर आरोप लगाने वाली महिला उसी के ऑफिस में काम करती है. महिला का इल्जाम है कि पिछले कई महीने से वह एड कंपनी में काम कर रही थी. कुछ दिनों से वह योगेश के संपर्क में थी.
योगेश ने महिला को पहले बहला फुसला कर अपने प्रेम जाल में फंसाया फिर उसके साथ शारिरिक संबंध बनाए. पीड़ित महिला का आरोप है कि उसको शादी का झांसा दिया गया और कई बार उसके साथ रेप किया गया.
हैरानी की बात ये है कि जब महिला ने योगेश से शादी की बात कही तो योगेश ने शादी से साफ इनकार कर दिया. उसके इनकार के बाद महिला खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही थी. महिला के मुताबिक शादी का झांसा देकर आरोपी ने उसके साथ कई बार बलात्कार किया.
पीड़िता जब भी शादी की बात कहती तो आरोपी इधर-उधर की बात कहकर टाल देता था. बाद में पीड़िता ने पुलिस की मदद लेने का फैसला किया और थाना शकरपुर में जाकर योगेश के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज करा दिया. पुलिस ने आरोपी योगेश को रेप के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.