यूपी के बागपत में रहने वाले एक युवक को दिल्ली की एक महिला से फेसबुक पर दोस्ती हो गई. दोनों के बीच हुई बातचीत के बाद महिला ने युवक को अपनी मासूम बेटी गोद दे दी. लेकिन कुछ ही दिनों बाद वह अपनी बेटी लेने के लिए बागपत पहुंच गई. वहां उसके फेसबुक दोस्त ने बेटी लौटाने से मना कर दिया. इस पर दोनों के बीच मारपीट हुई. महिला ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के खेकड़ा कस्बे के रहने वाले ललित की करीब चार वर्ष पहले शादी हुई थी. शादी के बाद अभी तक उसके कोई बच्चा पैदा नहीं हुआ. करीब दो सप्ताह पहले सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर उसकी दोस्ती दिल्ली की रहने वाली पूजा से हुई. ललित ने पूजा को बताया कि शादी के चार साल बाद भी उसकी कोई संतान नहीं है. पूजा ने बताया कि उसके पति का देहांत हो चुका है. उसके पास चार बच्चे हैं.
बातचीत के दौरान पूजा और ललीत में तय हुआ कि वह अपनी बेटी उसको गोद दे देगी. 18 अप्रैल को उसने बच्ची को ललित को गोद दे दिया. लेकिन इस बीच मां की ममता छलक उठी. वह बच्ची से मिलने के लिए बेचैन हो उठी. उसे लेने के लिए बागपत पहुंच गई. उसके साथ परिवार की महिलाएं भी थीं. उसने अपनी बच्ची वापस मांगी, लेकिन ललित ने मना कर दिया. दोनों के बीच छीना झपटी भी हुई. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.