दिल्ली महिला आयोग की टीम ने एक एनजीओ के साथ मिलकर दिल्ली के जीबी रोड के एक कोठे से दो नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया है. दोनों लड़कियां नेपाल की रहने वाली हैं. जिनकी उम्र करीब 16 वर्ष है.
जानकारी के मुताबिक एक लड़की को 2 साल पहले एक लड़के ने जीबी रोड पर लाकर बेच दिया था. पीड़िता नेपाल में आए भीषण भूकंप से फैली भूखमरी के बाद भारत में जीविका की तलाश में आई थी. लेकिन यहां आते ही उसे धोखा मिला.
इसी तरह से दूसरी लड़की को एक नेपाली महिला चार माह पहले जीबी रोड लाई और उसे बेचकर फरार हो गई. सबसे पहले एक लड़की को इस दलदल से छुड़ाया गया और फिर उसकी निशानदेही पर दूसरी लड़की को जीबी रोड के कोठे से मुक्त कराया गया.
इन लड़कियों को मुक्त कराने की कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई. इससे पहले भी दिल्ली महिला आयोग ने ऐसे ही लड़कियों को यहां से मुक्त कराया था.