scorecardresearch
 

दिल्लीः जीबी रोड़ से मुक्त कराई गईं दो नेपाली लड़कियां

दिल्ली महिला आयोग की टीम ने एक एनजीओ के साथ मिलकर दिल्ली के जीबी रोड के एक कोठे से दो नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया है. दोनों लड़कियां नेपाल की रहने वाली हैं. जिनकी उम्र करीब 16 वर्ष है.

Advertisement
X
दोनों लड़कियों को अभी एनजीओ की कस्टडी में रखा गया है (फाइल फोटो)
दोनों लड़कियों को अभी एनजीओ की कस्टडी में रखा गया है (फाइल फोटो)

Advertisement

दिल्ली महिला आयोग की टीम ने एक एनजीओ के साथ मिलकर दिल्ली के जीबी रोड के एक कोठे से दो नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया है. दोनों लड़कियां नेपाल की रहने वाली हैं. जिनकी उम्र करीब 16 वर्ष है.

जानकारी के मुताबिक एक लड़की को 2 साल पहले एक लड़के ने जीबी रोड पर लाकर बेच दिया था. पीड़िता नेपाल में आए भीषण भूकंप से फैली भूखमरी के बाद भारत में जीविका की तलाश में आई थी. लेकिन यहां आते ही उसे धोखा मिला.

इसी तरह से दूसरी लड़की को एक नेपाली महिला चार माह पहले जीबी रोड लाई और उसे बेचकर फरार हो गई. सबसे पहले एक लड़की को इस दलदल से छुड़ाया गया और फिर उसकी निशानदेही पर दूसरी लड़की को जीबी रोड के कोठे से मुक्त कराया गया.

Advertisement

इन लड़कियों को मुक्त कराने की कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई. इससे पहले भी दिल्ली महिला आयोग ने ऐसे ही लड़कियों को यहां से मुक्त कराया था.

 

Advertisement
Advertisement