दिल्ली में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले विवादित पर्चे मामले पर दिल्ली महिला आयोग ने कड़ी टिप्पणी की है. शुक्रवार की दोपहर दिल्ली महिला आयोग के दफ़्तर शिकायत करने पहुंची आतिशी से मुलाक़ात के बाद स्वाति मालीवाल ने कहा है कि दिल्ली पुलिस ने अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं की है, अभी तक FIR दर्ज क्यों नहीं की गई है.
'आजतक' से बातचीत के दौरान स्वाति मालीवाल ने बताया कि आतिशी ने शिकायत में बताया कि किस तरह अभद्र भाषा वाले पर्चे बांटे गए. DCP को नोटिस भेजा है, लेकिन दिल्ली पुलिस कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है? आगे स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस पर नाराजगी जाहिर करते हुए पूछा कि दिल्ली पुलिस सो क्यों रही है, अबतक FIR दर्ज क्यों नही की गई?
आपको बता दें कि गुरुवार को दिल्ली महिला आयोग ने पूर्व दिल्ली से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी के खिलाफ जारी हुए पर्चे मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए पूर्वी दिल्ली के डीसीपी को चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में महिला आयोग ने डीसीपी से जानना चाहा कि क्या मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई है? क्या आरोपी की पहचान हुई है? उसे गिरफ्तार किया गया है या नहीं? और जांच की क्या स्थिति है? महिला आयोग की इस चिट्ठी पर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी को 11 मई 2019 तक जवाब देना है.
9 मई को AAP उम्मीदवार आतिशी ने एक प्रेसवार्ता में बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर पर आरोप लगाए थे. आतिशी का कहना था कि उनके चरित्र पर घटिया आक्षेप करने वाला पर्चा भाजपा और गौतम गंभीर के द्वारा बंटवाया गया है. आतिशी द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद गौतम गंभीर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सवाल किया कि अगर ये साबित होता है कि आपत्तिजनक पर्चे मैंने बंटवाया है तो मैं अभी अपना नामंकन वापस ले लूंगा. अगर नहीं होता है तो क्या आप राजनीति छोड़ेंगे?
ये भी पढ़ें- आतिशी बोलीं- BJP ने उनके खिलाफ आपत्तिजनक पर्चे बांटे, गंभीर बोले- साबित करो तो नाम वापस ले लूंगा
वहीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पूछा है कि अगर महिलाओं के साथ इस तरह का व्यवहार होगा तो वो राजनीति में कैसे हिस्सा ले पाएंगी? अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई?
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर