scorecardresearch
 

द‍िल्‍ली: शेल्टर होम से गायब 9 लड़कियों को जल्द तलाशने की मांग

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष शुक्रवार को दिल्ली के पुलिस आयुक्त से मिलीं. उन्‍होंने आयुक्‍त से मांग की कि शेल्टर होम से गायब 9 लड़कियों को जल्द तलाश किया जाए. आयोग की अध्‍यक्ष ने बताया क‍ि सभी लड़कियों को महिला आयोग ने जीबी रोड से आजाद कराया था. इनमें से15 साल की एक किशोरी ने बताया था जीबी रोड पर रोजाना 20 लोग उससे बलात्कार करते थे.

Advertisement
X
स्‍वात‍ि मालीवाल (File Photo:aajtak)
स्‍वात‍ि मालीवाल (File Photo:aajtak)

Advertisement

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल आज दिल्ली में सरकार द्वारा संचालित शेल्टर होम संस्कार आश्रम से 9 लड़कियों के लापता होने के मुद्दे पर दिल्ली पुलिस आयुक्त से मिलीं. मालीवाल ने उनसे 9 लड़कियों को ढूंढने के लिए सारे उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करने की अपील की.

लड़कियों को लापता हुए 5 दिन पहले ही गुजर चुके हैं मगर अब तक लड़कियों का कोई पता नहीं है. दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने बताया कि उन्होंने मामला दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को सौंप दिया है और वह लड़कियों को ढूंढ़ने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. आयोग की अध्यक्षा ने उनको बताया कि लड़कियों को जीबी रोड से मुक्त करवाया गया था और उनको डर है कि उनको फिर से तस्करी करके देह व्यापार में धकेल दिया गया होगा.

Advertisement

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल आज दिल्ली में सरकार द्वारा संचालित शेल्टर होम संस्कार आश्रम से 9 लड़कियों के लापता होने के मुद्दे पर दिल्ली पुलिस आयुक्त से मिलीं. मालीवाल ने उनसे 9 लड़कियों को ढूंढने के लिए सारे उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करने की अपील की.

लड़कियों को लापता हुए 5 दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी उनका कोई पता नहीं चल पाया है. दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने बताया कि उन्होंने दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को मामला सौंप दिया है और वह लड़कियों को ढूंढ़ने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. आयोग की अध्यक्ष नेउनको बताया कि लड़कियों को जीबी रोड से मुक्त करवाया गया था और उनको डर है कि उनको फिर से तस्करी करके देह व्यापार में धकेल दिया गया होगा. 

स्वाति मालीवाल ने पुलिस आयुक्त से अपील की कि वह अपराध शाखा को निर्देश दें कि वो इस मामले की तह तक जाएं और मानव तस्करों और आश्रय गृह के अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस के गठजोड़ का पता लगाएं. उन्होंने कहा कि उनको विश्वास नहीं होता कि बिना किसी आश्रम गृह के कर्मचारी की जानकारी और मिलीभगत के सरकार द्वारा संचालित आश्रय गृह से 9 लड़कियां  गायब हो गईं. 

मालीवाल ने पुलिस आयुक्त को बताया कि गायब हुई 9 लड़कियों में से 15 साल की एक लड़की ने आयोग को बताया था कि जीबी रोड पर हर रोज उससे 20 लोग बलात्कार करते थे. जब आयोग की टीम उसको छुड़ाने जा रही थी तो दिल्ली पुलिस ने कोठे के मालिकों के साथ मिलकर उसको छुपाने काप्रयत्न किया. 

Advertisement

हालांकि आयोग ने यह सुनिश्चित किया कि उसके बयान पर एफआईआर दर्ज हो, मगर किसी भी पुलिस अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसलिए आयोग की अध्यक्ष ने यह संदेह व्यक्त किया कि पुलिस के लोग भी लड़कियों की पुनः तस्करी में शामिल हो सकते हैं. 

आयोग की अध्यक्ष ने पुलिस आयुक्त से अपील की कि कमला मार्केट पुलिस थाने में कोई संवेदनशील पुलिस अफसर तैनात किया जाए जिसके क्षेत्र में जीबी रोड स्थित है. उन्होंने कमला मार्केट पुलिस थाने के उन पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया जिहोंने कोठों के मालिकों और तस्करों के साथ संबंध बना लिए हैं और जिनके साथ उनकी मिली भगत है.

उन्होंने जीबी रोड पर उच्च गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरा लगवाने के भी अनुरोध किया. पुलिस आयुक्त ने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष द्वारा उठाए गए मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई करने का भरोसा दिया.

Advertisement
Advertisement