scorecardresearch
 

जुर्मः घर के दरवाजे पर लड़की का बेरहमी से कत्ल

शनिवार की सुबह दिल्ली ठीक से जागी भी नहीं थी कि दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली के बिंदापुर इलाके में एक नौजवान लड़की का बेरहमी के साथ कत्ल कर दिया गया. लड़की की खून से लथपथ लाश उसके घर के दरवाजे पर ही पड़ी मिली. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

Advertisement
X
हत्या के वक्त युवती के मुंह पर कई वार किए गए थे
हत्या के वक्त युवती के मुंह पर कई वार किए गए थे

शनिवार की सुबह दिल्ली ठीक से जागी भी नहीं थी कि दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली के बिंदापुर इलाके में एक नौजवान लड़की का बेरहमी के साथ कत्ल कर दिया गया. लड़की की खून से लथपथ लाश उसके घर के दरवाजे पर ही पड़ी मिली. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

दिल्ली के थाना बिंदापुर इलाके में दयालसर रोड पर श्याम गुप्ता का मकान है. श्याम गुप्ता गहनों के कारोबारी हैं. शनिवार को वो कारोबार के संबंध में गुजरात गए हुए थे. घर में उनकी मां और दो बहनें थी. छोटी बहन हेमलता हर दिन ड्राइविंग सीखने जाती थी. शनिवार की सुबह करीब 6 बजे घर की डोरबैल बजी. हेमलता उर्फ डॉली ने समझा कि उसका ड्राइविंग इंस्ट्रक्टर आ गया है. वह दरवाज़ा खोलने गई मगर नहीं लौटी.

थोड़ी देर बाद फिर से डोरबैल बजी तो बाहर हेमलता को ड्राइविंग सीखाने वाला इंस्ट्रक्टर आया था. उसने बाहर 19 वर्षीय हेमलता को खून से लथपथ पड़े हुए देखा तो घरवालों को बताया. हेमलता पर किसी धारदार और भारी हथियार से वार किया गया था. उसके दांत और जबड़े तक टूट गए थे. उसके सिर पर भी चोट के निशान थे. फौरन हेमलता को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घरवालों ने किसी के साथ रंजिश से भी इनकार किया है. पुलिस ने हेमलता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. और हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. पुलिस उनके घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है. ताकि यह पता लग सके कि इतनी सुबह किसने घर के बाहर ही हेमलता का कत्ल कर दिया.

Advertisement
Advertisement