दिल्ली में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं. जिसकी ताजा मिसाल उस वक्त देखने को मिली, जब दो हमलावरों ने एक युवक को बीच चौराहे पर पहले जमकर पीटा और बाद में उसे गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. कत्ल की यह सनसनीखेज वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
मामला दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके का है. जहां एम ब्लॉक मार्केट में बीच सड़क पर रात के 8 बजे पूरी भीड़ भाड़ के बीच हैलमेट पहने दो युवक एक शख्स को मारते पीटते साथ लेकर आए. पहले उन्होंने उस शख्स को जमकर पीटा फिर चौराहे पर ही उसे बारी बारी से तीन गोली मार दी. गोली चलते ही चौराहे पर अफरा तफरी मच गई.
जिस युवक को दो हमलावरों ने सरेआम मौते के घाट उतारा, उसकी पहचान दीपक के रूप में हुई. बीती 8 जून को दीपक अपने दो दोस्तों के साथ एम ब्लॉक मार्केट में घूम रहा था. उसी वक्त उस पर हमला किया गया. दीपक के घरवालों का कहना है कि दीपक का पिछले दिनों इलाके के एक बदमाश मुकेश गुर्जर के साथ झगड़ा हो गया था.
तभी से मुकेश गुर्जर उसकी जान का दुश्मन बना हुआ था. घरवालों के मुताबिक वारदात वाले दिन लोगों ने मुकेश गैंग के बदमाश हिमांशु को इलाके में घूमते देखा था इसलिए उन्हें उसी पर शक है. हालांकि पुलिस सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद भी अभी इस मामले में कुछ नहीं कह रही है.
सरेआम हुए इस हत्याकांड के बाद लोगों में डर का माहौल है. लोगों का कहना है कि वारदात के काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी. वहीं इस हत्या के बाद भी पुलिस ने इलाके में गश्त नहीं की है. जिसकी वजह से अपराधी बेखौफ हैं और आम लोगों में डर का माहौल है.