scorecardresearch
 

दिल्ली: युवक को बीच सड़क मारी गोली, हाल ही में रचाई थी गैर धर्म की लड़की से शादी

दिल्ली के मॉडल टाउन में एक युवक पर गोली चला दी गई. युवक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. जांच में सामने आया है कि उसने हाल ही में दूसरे धर्म की लड़की से शादी रचाई थी, ऐसे में ये ऑनर किलिंग की कोशिश का मामला हो सकता है.

Advertisement
X
Man Murdered in Model town
Man Murdered in Model town
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गोली मारकर युवक की हत्या की कोशिश
  • पीड़ित की बाइक ले फरार हुए आरोपी

दिल्ली के मॉडल टाउन में एक युवक की गोली मारकर हत्या करने की कोशिश की गई. युवक की हालत गंभीर बनी हुई. जांच में पता लगा है कि कुछ दिन पहले उसने दूसरे धर्म (मुस्लिम) की लड़की से शादी की थी जिससे लड़की के परिजन नाराज हो गए थे. ऐसे में ये ऑनर किलिंग के प्रयास का मामला हो सकता है. 

Advertisement

गौरतलब है कि देर रात 12 बजे पुलिस को खबर लगी कि मॉडल टाउन पास एक युवक गोली लगने से घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा है. इसके बाद पुलिस उसे अस्पताल ले गई. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पूछताछ करने पर पता चला कि  26 वर्षीय पीड़ित देवा आदर्श नगर निवासी है. वह दो अन्य लोगों के साथ मोटरसाइकिल पर आया था. तभी उसके पीछे बैठे दोनों सवारों ने उसे देसी कट्टे जैसे हथियार से गोली मार दी और फरार हो गए.

हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई. कई टीमों का गठन किया गया और गंभीर प्रयासों से, घटना के 6 घंटे के भीतर इस मामले को हल कर लिया गया. दोनों आरोपी शाहनवाज और हर्षित  की उम्र 20-21 साल है. उनके पास से घटना में प्रयोग की गई देसी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और पीड़ित की एनफील्ड बुलेट बरामद की गई है. कथित शाहनवाज पीड़ित की पत्नी का भाई है और हर्षित, शाहनवाज का दोस्त है. दोनों ने इस हमले की बात को कबूल किया है. मामले में अधिक जांच जारी है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement