दिल्ली के मॉडल टाउन में एक युवक की गोली मारकर हत्या करने की कोशिश की गई. युवक की हालत गंभीर बनी हुई. जांच में पता लगा है कि कुछ दिन पहले उसने दूसरे धर्म (मुस्लिम) की लड़की से शादी की थी जिससे लड़की के परिजन नाराज हो गए थे. ऐसे में ये ऑनर किलिंग के प्रयास का मामला हो सकता है.
गौरतलब है कि देर रात 12 बजे पुलिस को खबर लगी कि मॉडल टाउन पास एक युवक गोली लगने से घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा है. इसके बाद पुलिस उसे अस्पताल ले गई. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पूछताछ करने पर पता चला कि 26 वर्षीय पीड़ित देवा आदर्श नगर निवासी है. वह दो अन्य लोगों के साथ मोटरसाइकिल पर आया था. तभी उसके पीछे बैठे दोनों सवारों ने उसे देसी कट्टे जैसे हथियार से गोली मार दी और फरार हो गए.
हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई. कई टीमों का गठन किया गया और गंभीर प्रयासों से, घटना के 6 घंटे के भीतर इस मामले को हल कर लिया गया. दोनों आरोपी शाहनवाज और हर्षित की उम्र 20-21 साल है. उनके पास से घटना में प्रयोग की गई देसी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और पीड़ित की एनफील्ड बुलेट बरामद की गई है. कथित शाहनवाज पीड़ित की पत्नी का भाई है और हर्षित, शाहनवाज का दोस्त है. दोनों ने इस हमले की बात को कबूल किया है. मामले में अधिक जांच जारी है.