दिल्ली के मन्दिर मार्ग इलाके में एक शख्स की हत्या कर दी गई. हत्या में उसी के दोस्त शामिल थे. पुलिस के मुताबिक 7 सितंबर को ललिता नाम की महिला ने नई दिल्ली जिला पुलिस को अपने बेटे विकास का अपहरण कर लिए जाने की खबर दी थी, इसके बाद पुलिस ने मंदिर मार्ग थाने में अपहरण का मामला दर्ज कर लिया. विकास को खोजने के लिए पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया.
गुप्त सूचना के आधार पर, पुलिस ने कुछ संदिग्धों की जांच की और उन्हें हिरासत में लिया. पूछताछ के बाद, संदिग्धों ने खुलासा किया कि उन्होंने 7 सितंबर को विकास का अपहरण कर लिया था और बाद में लाठी और तार से पिटाई के बाद मंदिर मार्ग के पास रिज के जंगल में उसकी हत्या कर दी. संदिग्धों ने पुलिस टीम को उस स्थान पर पहुंचाया, जहां विकास का शव मिला था. प्रारंभिक जांच के अनुसार, इस मामले में 6 लोग शामिल हैं, जिनमें से 5 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस छठे आरोपी की तलाश कर रही है. हत्या की वजह रंजिश बताई जाती है. पकड़े गए पांच हत्यारोपियों ने पुलिस को बताया कि मृतक विकास ने हत्यारोपियों में से एक योगेश को कुछ समय पहले बुरी तरह पीटा था. इसके बाद बदले की भावना से हत्याकांड को अंजाम दिया गया.
पुलिस का कहना है कि इस घटना में पहले अपहरण का मामला मंदिर मार्ग थाने में दर्ज किया गया था, बाद में हत्या की धारा भी जोड़ दी गई. दिल्ली पुलिस ने इस सनसनीखेज अपहरण और हत्या की वारदात की जानकारी बुधवार देर रात मीडिया को दी, जब विकास की लाश लावारिस हाल में रिज इलाके से बरामद कर ली गई थी.