scorecardresearch
 

पंचकूला हिंसा: विपश्यना, आदित्य सहित 22 आरोपी हो सकते हैं गिरफ्तार

25 अगस्त को रेप केस में डेरा प्रमुख राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद पंचकूला में हुई हिंसा में अहम भूमिका निभाने और दंगे की साजिश करने के मामले में कई अहम खुलासे हुए हैं. इस पूरी साजिश में विपश्यना, आदित्य इंसा और पवन सहित 22 लोगों के नाम और डिटेल्स भी सामने आए हैं. पुलिस इन्हें कभी भी गिरफ्तार कर सकती है.

Advertisement
X
विपश्यना
विपश्यना

Advertisement

25 अगस्त को रेप केस में डेरा प्रमुख राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद पंचकूला में हुई हिंसा में अहम भूमिका निभाने और दंगे की साजिश करने के मामले में कई अहम खुलासे हुए हैं. इस पूरी साजिश में विपश्यना, आदित्य इंसा और पवन सहित 22 लोगों के नाम और डिटेल्स भी सामने आए हैं. पुलिस इन्हें कभी भी गिरफ्तार कर सकती है.

पंचकूला पुलिस ने विपश्यना को कई बार जांच में शामिल होने के लिए बुलाया, लेकिन वह सिर्फ एक बार आई. इस दौरान हनीप्रीत के सामने उस से पूछताछ भी की गई थी. इसमें साफ हो गया था कि मीटिंग में विपश्यना भी मौजूद थी. तबियत का हवाला देकर उसने पुलिस से कुछ समय मांगा, लेकिन सच ये है कि वह पुलिस को जवाब नहीं दे पा रही.

Advertisement

राम रहीम के पूर्व ड्राइवर खट्टा सिंह का नार्को टेस्ट कराए जाने की मांग संबंधी अर्जी पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने कहा कि इस मांग को सीबीआई कोर्ट के सामने रखा जाए. सीबीआई कोर्ट ही इस पर फैसला लेगी. इस बारे में अर्जी दायर कर कहा गया कि खट्टा सिंह कई बार अपने बयान बदल चुका है. सच्चाई का पता लगाने के लिए नार्को टेस्ट कराया जाए.

इधर, जेल में बंद राम रहीम के पूर्व ड्राइवर खट्टा सिंह ने हनीप्रीत को एक शातिर लड़की करार देते हुए आरोप लगाया है कि उसने अपनी 38 दिनों की फरारी के दौरान डेरा का कैश और ज्वेलरी ठिकाने लगाई है. उन्होंने कहा कि हनीप्रीत रोहतक से लौटने के बाद दो दिनों तक डेरा में रही और उसके वहां रहने का मकसद सिर्फ संपत्ति को ठिकाने लगाना था.

खट्टा सिंह ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि हनीप्रीत बहुत चालक लड़की है. उसने बाबा के साथ पहले आडंबर रचे. चाहे वह फिल्में हों या कुछ और. वह 40 दिन बाहर रही. इस दौरान उसने प्रॉपर्टी ओर कैश को ठिकाने लगाया. हनीप्रीत जेल में मिल रहे अपने रिश्तेदारों को बता रही है कि उसने कौन सी चीज कहां रखी है. वे वहां जाकर पैसे उठा रहे हैं.

Advertisement

उन्होंने दावा किया कि उसके पास गुरमीत राम रहीम के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं. खट्टा सिंह राम रहीम का पूर्व ड्राइवर है. उसने कोर्ट को बताया था कि उसके पास गुरमीत राम रहीम के खिलाफ कुछ पुख्ता सबूत हैं जो वह कोर्ट के समक्ष रखना चाहता है. वह पहले सुरक्षा के कारणों से अपने बयान से मुकर गया था पर अब सच बोलना चाहता है.

Advertisement
Advertisement