scorecardresearch
 

जेल में बंद गुरमीत राम रहीम से पूछेगी पुलिस- कहां है हनीप्रीत!

गुरमीत के जेल जाने के बाद से ही पुलिस हनीप्रीत को शिद्दत से तलाश कर रही है. लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है. अब हनीप्रीत का सुराग लगाने के लिए पुलिस जल्द ही बलात्कार के मामले में सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम से पूछताछ कर सकती है.

Advertisement
X
पुलिस जल्द ही हनीप्रीत के बारे में राह रहीम से पूछताछ करेगी
पुलिस जल्द ही हनीप्रीत के बारे में राह रहीम से पूछताछ करेगी

Advertisement

गुरमीत के जेल जाने के बाद से ही पुलिस हनीप्रीत को शिद्दत से तलाश कर रही है. लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है. अब हनीप्रीत का सुराग लगाने के लिए पुलिस जल्द ही बलात्कार के मामले में सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम से पूछताछ कर सकती है.

इस बात का खुलासा खुद हरियाणा के डीजीपी बीएस संधू ने किया है. उन्होंने कहा कि हनीप्रीत की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. लेकिन अब उसके बारे में सुराग लगाने के लिए जल्द ही पुलिस रोहतक की जेल में सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम से पूछताछ कर सकती है.

बता दें कि पिछले 28 दिनों से फरार राम रहीम की कथित मुंहबोली बेटी हनीप्रीत की तलाश में पुलिस की कई टीम लगी हुई हैं. इसी बीच, शुक्रवार को पंचकूला के पुलिस आयुक्त ने दावा किया था कि गुरमीत राम रहीम की करीबी हनीप्रीत देश से भागी नहीं है, बल्कि वो भारत में ही कहीं छुपी हुई है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement

पंचकूला के पुलिस कमिश्नर ए.एस. चावला ने आजतक/इंडियाटुडे से खास बातचीत में बताया कि राम रहीम की खास हनीप्रीत भारत में ही कहीं छिपकर बैठी है. उसके साथ दिखने वाले लोगों को पुलिस ने ट्रैक कर लिया है. उन्होंने दावा किया है कि पुलिस जल्द ही हनीप्रीत को गिरफ्तार कर लेगी.

इससे पहले गुरुवार को हनीप्रीत के श्रीगंगानगर में होने की ख़बर आई थी. जहां हरियाणा पुलिस की टीम ने राजस्थान पुलिस के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया था. हालांकि पुलिस को तलाशी के दौरान हनीप्रीत नहीं मिली. पुलिस कई घंटों तक हनीप्रीत की तलाश में राम रहीम के गांव की खाक छानती रही लेकिन एक बार फिर हनीप्रीत पुलिस को चकमा देकर निकल गई.

दरअसल, राजस्थान के श्रीगंगानगर में पुलिस फोर्स ने हनीप्रीत के छिपे होने की ख़बर मिलने के बाद एक गर्ल्स स्कूल को घेर लिया था. कहा जा रहा था कि स्कूल के आसपास की हनीप्रीत छुपी हुई है. सूचना मिलते ही हरियाणा पुलिस की टीम राजस्थान पुलिस के साथ मिलकर मौके पर पहुंच गई थी.

तीन थानों का फोर्स वहां बुलाया गया. सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला. आपको बता दें कि गुरुसर मोडिया गुरमीत राम रहीम का गांव हैं, जहां डेरा सच्चा सौदा ही इस स्कूल का संचालन भी करता है.

Advertisement

यह खबर पहले से ही आ रही है कि हनीप्रीत नेपाल में है. पुख्ता सबूत भले ही न हों लेकिन तमाम सुराग यही गवाही दे रहे हैं. उसकी तलाश में हिंदुस्तानी एजेंसियों के सिग्नल नेपाली एजेंसियों और मीडिया तक पहुंच गए हैं. आजतक की टीम भी नेपाल के तमाम उन ठिकानों में दस्तक दे रही है, जहां से हनीप्रीत से नाम का कोई भी साया गुजरा हो.

सूत्रों के मुताबिक वो पोखरा में ही मगलिन, दमौली, दोखानी, धादिंग, कुंचा, बेसिहार, कुसमा और नोवाकोट के बीच यहां से वहां हो रही है. उसे विराटनगर और महेंद्रनगर में भी देखा गया. चेहरे बदलने में माहिर हनीप्रीत को दबोचने के लिए भारतीय एजेंसियों ने नेपाल पुलिस को उसके तमाम हुलियों की तस्वीर तो भेज ही रखी है. साथ ही उसकी खबर देने के लिए रेडियो पर भी एनाउंसमेंट हो रहा है.

Advertisement
Advertisement