रेप केस में 20 साल की सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम की चहेती बेटी हनीप्रत आर्थिक तंगी में है. अंबाला जेल में बंद हनीप्रीत के पास केस लड़ने के लिए वकीलों को देने के लिए पैसे तक नहीं हैं. सूत्रों की मानें तो उसने इसके लिए जेल प्रशासन को पत्र लिखा है और सीज हुए अपने तीनों बैंक अकाउंट खुलवाने की गुजारिश की है.
25 अगस्त को राम को दोषी करार दिए जाने वाले दिन पंचकूला में हुई भारी हिंसा की साजिश रचने के आरोप में हनीप्रीत जेल में बंद है. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, 'उसने जेल प्रबंधन से कहा है कि मेरे मामले में पंचकूला एसआईटी ने चार्जशीट कोर्ट में पेश कर दी है. केस कोर्ट ट्रायल पर गया है. मेरे पास केस लड़ने के लिए पैसे नहीं हैं.'
हनीप्रीत ने कहा कि उसके सीज हुए तीनों बैंक अकाउंट खुलवाए जाएं. यदि उसके अकाउंट नहीं खुलवाए जाएंगे तो वह निजी वकील कर अपनी पैरवी नहीं कर पाएगी. उसके पास वकीलों को देने के लिए पैसे नहीं हैं. देशद्रोह के आरोप में जेल बंद हनीप्रीत पंचकूला में हुई हिंसा के बाद रोहतक से फरार हो गई थी. 38 दिन बाद पंजाब से गिरफ्तार हुई थी.
इस दौरान वह हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और दिल्ली में रही थी. इसी बीच पुलिस ने डेरे के बैंक खातों के साथ ही हनीप्रीत के भी 3 बैंक खाते सीज कर दिए थे. अब एसआईटी ने हनीप्रीत के खिलाफ पंचकूला कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है. इसमें हनीप्रीत को ही पंचकूला हिंसा की साजिश रचने का आरोपी बताया गया है. उसके इशारे पर सब हुआ था.
बेटा संभालने लगा डेरे की बागडोर
गुरमीतराम रहीम का बेटा जसमीत इंसा अप्रत्यक्ष रूप से डेरे की व्यवस्था संभालने लगा है. उसने तीन बार डेरे में संगत भी बुलाई. पुराने डेरे में नामचर्चा करने के लिए आने वाले लोग संगत में पहुंचे थे. बाबा के केस को हाईकोर्ट में चैलेंज करने के लिए दिल्ली में वकीलों से मुलाकात भी कर चुका है. यौन शोषण के मामले में सजा के खिलाफ अपील दायर होगी.
पंचकूला कोर्ट में चार्जशीट फाइल
पंचकूला में हिंसा भड़काने के आरोप में एसआईटी अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार करके पंचकूला कोर्ट में चार्जशीट फाइल कर चुकी है. इन्हें सात दिसंबर को चार्जशीट की कापी सौंपी जाएगी. खास बात यह है कि इस केस से जुड़े ज्यादातर आरोपी अंबाला सेंट्रल जेल में बंद हैं. सात दिसंबर को चालान की कॉपी लेने के लिए सभी कोर्ट में पेश होंगे.