कोर्ट कमिश्नर एकेएस पवार द्वारा पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट को सौंपी गई सर्च रिपोर्ट में राम रहीम के खुफिया महल का खुलासा हुआ है. इसमें बताया गया है कि जेड प्लस सिक्योरिटी का आनंद लेने वाले बलात्कारी बाबा अपने खुफिया महल 'तेरा वास 'को बुलेट प्रूफ बनाया हुआ था. इस महल को पहले 'गुफा' के नाम से जाना जाता था.
सर्च ऑपरेशन के दौरान पाया गया कि राम रहीम के खुफिया महल के दरवाजे और खिड़कियां बुलेटप्रुफ हैं. इसमें शानो-शौकत और ऐशो आराम की हर चीज है. राम रहीम के ड्रेसिंग रूम में 29 बड़े आकार की लकड़ी की रैक है, जिसमें कई चीजें रखी हुई हैं. पूरी तरह वातानुकूलित कमरे में महंगे फूलदान, बड़ी टीवी और कई लग्जरी आइट रखे गए हैं.
राम रहीम के ड्रेसिंग रूम में विदेश से आयातित पीने का पानी, मसाज ऑयल, जूतों की सैकड़ों जोड़ियां, हैट, टोपियां डिजाइनर ड्रेसेस, परफ्यूम्स और कॉस्मेटिक्स आदि मिले हैं. उसके बेडरूम से दो ब्रीफकेस में मिले, जिसमें 56 हार्ड डिस्क रखी गई थी. इसके अलावा हार्ड डिस्क वाले 6 प्रोजेक्टर, पेन ड्राइव, कई कंप्यूटर और एक वॉकी टॉकी सेट भी बरामद हुआ है.
बलात्कारी बाबा के खुफिया महल में कई खुफिया कमरों और दो सुरंगों का भी खुलासा किया गया है. एक सुरंग राम रहीम के कमरे से जाकर एक दूसरे कमरे से जुड़ी हुई है. बेडरूम और साध्वियों के हॉस्टल के बीच एक खुफिया खिड़की बनी हुई है. इसे लकड़ी की एक अलमारी से छिपाया गया था. साध्वियों का हॉस्टल राम रहीम के बेडरूम के दक्षिणी छोर पर है.
खुफिया महल की पहली मंजिल एक बागीचे और दूसरी सुरंग से जुड़ी हुई है. तलाशी के लिए पुलिस इस सुरंग में पहुंची तो पाया कि इसके दोनों सिरों को कीचड़ से बंद कर दिया गया है. बेडरूम से महिलाओं की ड्रेस, चूड़ियां, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, कड़े और कई प्रकार के पर्स बरामद हुए. संभवत यह सभी सामान हनीप्रीत इंसान का था, जो इसी महल में रहती थी.
एक कमरे से मसाज ऑयल भी मिला है. हनीप्रीत राम रहीम को मसाज भी करती थी. तभी उसने सुनारिया जेल के अधिकारियों से हनीप्रीत को अपने साथ रखने की इजाजत मांगी थी. हालांकि उसके खुफिया महल से कोई आपत्तिजनक वस्तु या विस्फोटक पदार्थ बरामद नहीं हुआ है. रिपोर्ट में इस महल के सभी कमरों का विवरण दिया गया है.