scorecardresearch
 

रेप केस: सीबीआई कोर्ट के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचा राम रहीम

रेप केस में 20 साल की जेल की सजा काट रहे राम रहीम के के वकीलों ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में स्पेशल सीबीआई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी है. इसके लिए राम रहीम के वकील एसके गर्ग नरवाना की तरफ से एक याचिका हाईकोर्ट में दाखिल कर दी गई है. हाई कोर्ट अब इस याचिका पर सुनवाई करेगा.

Advertisement
X
जेल में बंद गुरमीत सिंह उर्फ राम रहीम
जेल में बंद गुरमीत सिंह उर्फ राम रहीम

Advertisement

रेप केस में 20 साल की जेल की सजा काट रहे राम रहीम के के वकीलों ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में स्पेशल सीबीआई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी है. इसके लिए राम रहीम के वकील एसके गर्ग नरवाना की तरफ से एक याचिका हाईकोर्ट में दाखिल कर दी गई है. हाई कोर्ट अब इस याचिका पर सुनवाई करेगा.

सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने राम रहीम को 20 साल की सजा सुनाई थी. कोर्ट ने दो साध्वियों से रेप के मामले में अलग-अलग 10-10 साल की सजा सुनाई थी. इसके अलावा 15-15 लाख रुपये दोनों मामलों में जुर्माना भी लगाया था. इस समय राम रहीम हरियाणा के रोहतक जेल में जेल की अपनी सजा काट रहा है.

दया का हकदार नहीं राम रहीम

उस वक्त कोर्ट ने अपने फैसले में गुरमीत पर बेहद सख्त टिप्पणी की थी. कोर्ट ने कहा था कि जो लड़कियां उसको भगवान की तरह पूजती थीं, उसने उन्हें के साथ घिनौनी हरकत की है. सीबीआई कोर्ट के जज जगदीप सिंह ने अपने फैसले में गुरमीत पर लगे आरोपों को बेहद गंभीर मानते हुए कहा था कि वो दया का हकदार नहीं है.

Advertisement

कस्टोडियल रेप से कम नहीं

कोर्ट ने कहा था, 'दोषी ने उन साध्वियों के साथ यौन शोषण किया जो उन्हें पिता की तरह मानती थीं. उसे भगवान की तरह पूजती थीं. ऐसा करके दोषी ने उनका विश्वास तोड़ा है. पीड़ितों का शारीरिक-मानसिक शोषण किया है. पीड़िता राम रहीम के संरक्षण में रहती थीं. वहां उनके साथ ये हरकत की गई. ये कस्टोडियल रेप से कम नहीं है.

रेयरेस्ट ऑफ दी रेयर केस

सीबीआई कोर्ट ने इस केस को रेयरेस्ट ऑफ रेयर केस माना था. कोर्ट का मानना था, 'दोषी ने खुद को भगवान के रूप में पेश किया और अपनी ताकत का दुरुपयोग करते हुए मासूम लड़कियों के साथ रेप किया. इसका असर पूरे समाज पर होगा. ऐसे में ये केस रेयरेस्ट ऑफ दी रेयर केस की श्रेणी में आता है. इसके लिए दोषी अधिकतम सजा का हकदार है.'

Advertisement
Advertisement