जेल में बंद गुरमीत राम रहीम के खिलाफ डेरा प्रबंधक रंजीत सिंह की हत्या मामले में मंगलवार को सुनवाई पूरी हो गई. हालांकि सुनवाई के दौरान इस मामले में कोई बहस नहीं हो सकी. इसी सुनवाई के बीच विशेष अदालत में गवाहों के बयानों पर भी बहस होनी थी.
सीबीआई की विशेष अदालत में गवाहों के बयान पर बहस भले ही न हो पाई हो लेकिन एक अन्य आरोपी कृष्णलाल द्वारा मौका-ए-वारदात की दोबारा जांच के लिए दायर की गई याचिका पर बहस पूरी हो गई.
याचिका पर सीबीआई और डेरा पक्ष के वकीलों के बीच बहस हुई. जिसके बाद सीबीआई कोर्ट ने कल यानी 27 सितम्बर तक के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया गया. मामले की अगली सुनवाई 27 को दोपहर बाद होगी.
वहीं बचाव पक्ष के वकील विशाल गर्ग नरवाना ने बताया कि राम रहीम को 20 साल की सज़ा के सीबीआई कोर्ट के फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील की है. उनकी इस अपली पर कोर्ट में 3 से 4 दिन में सुनवाई हो सकती है.
बचाव पक्ष ने अपील में कई तथ्यों को आधार बनाया. इस दौरान डेरा प्रमुख राम रहीम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए कोर्ट में पेश हुए. उनके अलावा रणजीत सिंह हत्याकांड के बाकी सभी 5 आरोपी भी सीबीआई कोर्ट में पेश किए गए. जिनमें कृष्ण लाल, अवतार सिंह, जसबीर, सबदिल और इन्द्रसेन शामिल थे.