राजस्थान के धौलपुर जिले में एक कुएं से मां बेटी के शव मिलने से सनसनी फैल गई. लोगों ने कुएं में लाश होने की सूचना पुलिस को दी. दोनों की मौत कैसे हुई, अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है.
मामला धौलपुर के बाड़ी इलाके का है. यहां के एक कुएं में स्थानीय लोगों ने सुबह एक महिला और बच्ची की लाश पड़ी हुई देखी. इस बात की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. मौक पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से दोनों लाशों को बाहर निकाला.
अपर पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह खोथ ने बताया कि लोगों की सूचना पर कुएं से बाहर निकाली गई लाशों की पहचान हो गई है. मृतक महिला का नाम लौहरी देवी था. वह 35 वर्ष की थी. और उसके साथ उसकी डेढ़ साल की बेटी टीना थी.
पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अब मृतक महिला के परिवार वालों से पूछताछ कर रही है.
इनपुट- भाषा