scorecardresearch
 

लाइव मर्डर कैमरे में कैदः पहले मारी गोली फिर तलवारों से किए कई वार

महाराष्ट्र के धुले शहर में मंगलवार सुबह एक शख्स को पहले गोली मारी गई फिर तलवारों से वार कर उसकी हत्या कर दी गई. मरने वाले का नाम रफीकुद्दीन उर्फ गुड्या है. पांच से छह हमलावरों ने तलवारों से तब तक रफीकुद्दीन पर वार किेए जब तक उसके शरीर में हरकत पूरी तरह बंद नहीं हो गई. चाय की दुकान के बाहर हुई हत्या की ये घटना सीसीटीवी कैमरे में दर्ज है. सरेआम इस हत्या को गैंगवार का नतीजा बताया जा रहा है.

Advertisement
X
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

Advertisement

महाराष्ट्र के धुले शहर में मंगलवार सुबह एक शख्स को पहले गोली मारी गई फिर तलवारों से वार कर उसकी हत्या कर दी गई. मरने वाले का नाम रफीकुद्दीन उर्फ गुड्या है. पांच से छह हमलावरों ने तलवारों से तब तक रफीकुद्दीन पर वार किेए जब तक उसके शरीर में हरकत पूरी तरह बंद नहीं हो गई. चाय की दुकान के बाहर हुई हत्या की ये घटना सीसीटीवी कैमरे में दर्ज है. सरेआम इस हत्या को गैंगवार का नतीजा बताया जा रहा है.

पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है. बताया जा रहा है कि रफीकुद्दीन सुबह 6 बजे पारोला रोड स्थित गोपाल टी सेंटर पर बैठा चाय पी रहा था. तभी पांच-छह हमलावर वहां पहुंचे. एक के हाथ में बंदूक थी. जबकि बाकी सब हाथों में तलवार लहरा रहे थे. चाय की दुकान में घुसकर पहले रफीकुद्दीन को गोली मारी गई. फिर उसे बाहर घसीट कर सभी हमलावरों ने तलवारों से वार करना शुरू कर दिया. रफीकुद्दीन का शरीर शांत हो जाने के बाद भी उस पर तलवारों से वार किए जाते रहे.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक आपसी रंजिश के चलते रफीकुद्दीन की हत्या की गई. रफीकुद्दीन पर शिरडी, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड, धुले में 35 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे हमलावरों के बारे में कोई भी जानकारी हो तो पुलिस को अवगत कराएं. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए पांच टीमें बनाई हैं.

रफीकुद्दीन पिछले हफ्ते ही जेल से जमानत पर रिहा होकर बाहर निकला था. बताया जा रहा है कि डेढ़ साल बाद होने वाले महानगर पालिका चुनाव में उतरने की वो तैयारी कर रहा था. कहा ये भी जा रहा है कि रफीकुद्दीन को कई नेताओं की सरपरस्ती हासिल थी.

 

Advertisement
Advertisement