scorecardresearch
 

चोरों ने मनाई 15 करोड़ की 'दिवाली', ज्वैलरी शॉप से साफ किए हीरे जवाहरात

दिल्ली के करोलबाग में चोरों ने 15 करोड़ की 'दिवाली' मनाई है. यहां के दो नामी ज्वैलर्स के यहां दिवाली की रात एक बड़ी चोरी को अंजाम दिया गया. गैस कटर लेकर आए चोरों ने तिजोरियां काटकर ज्वैलरी के अलावा कैश और डायमंड पर भी हाथ साफ किया. वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
दिल्ली के करोलबाग में हुई वारदात
दिल्ली के करोलबाग में हुई वारदात

Advertisement

दिल्ली के करोलबाग में चोरों ने 15 करोड़ की 'दिवाली' मनाई है. यहां के दो नामी ज्वैलर्स के यहां दिवाली की रात एक बड़ी चोरी को अंजाम दिया गया. गैस कटर लेकर आए चोरों ने तिजोरियां काटकर ज्वैलरी के अलावा कैश और डायमंड पर भी हाथ साफ किया. वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, चोरों ने जिन शोरूम को निशाना बनाया है, वे एक ही बिल्डिंग में हैं. इनमें पहला चौथे मंजिल पर स्थित इंडो वेस्टर्न कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड है. यह करोलबाग के रैगरपुरा में है. शोरूम के मालिक चिराग वर्मा ने पुलिस को बताया कि दीपावली पर छुट्टी थी. दोपहरको मैनेजर और सेल्स स्टाफ पूजा-पाठ करके शटर लॉक कर चले गए.

उन्होंने बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब 11:30 बजे बिल्डिंग के मालिक के अकाउंटेंट ने फोन करके ताला टूटे होने की खबर दी. चिराग मौके पर पहुंचे तो देखा कि दो तिजोरियों को गैस कटर की मदद से काटा गया है. इनमें गोल्ड ज्वैलरी थी. चोरों ने बाकी सामान भी खंगाला था. दूसरा शोरूम श्री पद्मावती डायमंड प्राइवेट लिमिटेड जहां चोरी हुई, वह थर्ड फ्लोर पर है.

Advertisement

इसके सुपरवाइजर नीरज चंचल को भी बिल्डिंग मालिक के अकाउंटेंट ने ही फोन कर खबर दी थी. नीरज ने अपने मालिक दीपक जैन को सूचित किया. छानबीन में पता चला कि नीरज ने दीपावली वाले दिन दोपहर में स्टाफ को बुलाया था. उन्हें गिफ्ट दिए गए थे. इसके बाद शोरूम बंद कर सभी चले गए थे. यहां भी गैस कटर के जरिए मेन दरवाजा काटा गया.

इसके बाद अंदर तिजोरियों से डायमंड और कैश पर हाथ साफ किया गया. नीरज ने बताया कि चोरों ने उनके शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों के कनेक्शन काट दिए. हालांकि बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरों में वह कैद हो गए. फुटेज में चार से पांच बदमाश दिख रहे हैं. पुलिस को आशंका है कि वारदात के लिए चोरों ने महीनों से प्लान बनाया होगा.

उन्हें पता था कि तिजोरियां कहां रखी हैं और उन्हें कैसे काटा जाना है. अंदेशा है कि इसमें किसी कर्मचारी की मिलीभगत भी हो सकती है. पुलिस को इसकी जानकारी शुक्रवार सुबह मिली. प्रसाद नगर थाने के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम की मदद से सैंपल जुटाए. सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ली गई हैं.

Advertisement
Advertisement