scorecardresearch
 

दिल्लीः करोलबाग में डायमंड की 14 दुकानों में चोरी

दिल्ली के करोलबाग में शातिर चोरों ने एक साथ डायमंड की एक दर्जन से ज्यादा दुकानों में हाथ साफ कर दिया. चोरी की इस बड़ी वारदात ने पुलिस के भी होश उड़ा दिए. वारदात के दौरान चोरों ने वहां लगे कई सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ डाले.

Advertisement
X
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

Advertisement

दिल्ली के करोलबाग में शातिर चोरों ने एक साथ डायमंड की एक दर्जन से ज्यादा दुकानों में हाथ साफ कर दिया. चोरी की इस बड़ी वारदात ने पुलिस के भी होश उड़ा दिए. वारदात के दौरान चोरों ने वहां लगे कई सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ डाले.

मामला करोलबाग की गफ्फार मार्केट का है. शुक्रवार की देर रात न्यू डायमंड माल की पहली मंजिल पर मौजूद एक डायमंड की दुकान में खिड़की का कांच तोड़ कर चोर अंदर घुसे और पहली से चौथी मंजिल तक कई दुकानों के ताले तोड़कर अंदर रखे डायमंड, कैश और कीमती समान चुराकर फरार हो गए.

चोर जाते-जाते मॉल के अंदर लगे कई सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ गए. माल में कई ऐसी दुकानें भी थीं जिनमें इलेक्ट्रोनिक लॉक लगे हुए थे. मगर चोरों के सामने वो लॉक भी नहीं टिक पाए. चोर एक जगह अपने फिंगर प्रिन्ट मिटाने के लिये गुलाबी रंग का तौलिया भी छोड़ गए. इतना ही नहीं, चोरों ने दुकानों के अंदर शौच भी किया.

Advertisement

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जिस मॉल में चोरी हुई है, ठीक उसके नीचे ही पुलिस बीट है. जहां अक्सर पुलिस कर्मी मौजूद रहते हैं. फिर भी बेखौफ होकर चोरों ने बड़ी आसानी से करोलबाग के इस माल की कई दुकानों में चोरी की.

पुलिस को शक है कि ये चोरी करोड़ों रुपये की हो सकती है. फिलहाल पुलिस दुकानदारों से पूछताछ कर रही है. और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है.

Advertisement
Advertisement