उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक विकलांग महिला के साथ बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है. इस वारदात को अंजान देने वाला दरिंदे अभी पुलिस की पहुंच से बाहर है.
मामला बलिया जिले के दुबहर थानाक्षेत्र के एक गांव का है. जहां 30 वर्षीय महिला अनीता (काल्पिनक नाम) अपने परिवार के साथ रहती है.
बलिया के पुलिस अधीक्षक अनीस अंसारी ने बताया कि विकलांग महिला बीती 21 जनवरी की रात शौच के लिए खेत में गई थी. इसी दौरान उसी गांव के रहने वाले अजय यादव ने उसका रास्ता रोक लिया और उसके साथ बलात्कार किया.
वारदात के बाद महिला ने अपने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई. उसकी बात सुनकर घरवाले सकते में आ गए उन्होंने फौरन थाने जाकर मामला दर्ज कराया.
पुलिस अधीक्षक अंसारी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी अजय यादव की तलाश की जा रही है. पीड़ित महिला को पुलिस ने मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भिजवा दिया.