scorecardresearch
 

बिहारः फर्जी मंत्री बन इंजीनियर ने दे डाली जिलाधिकारी को फोन पर धमकी

बिहार में एक इंजीनियर ने पटना के जिलाधिकारी को मंत्री बनकर फोन पर धमकी दी. आरोपी इंजीनियर ने जिलाधिकारी को जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह बनकर फोन किया और उन्हें धमकाया. आरोपी इंजीनियर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement
X
जिलाधिकारी संजय अग्रवाल
जिलाधिकारी संजय अग्रवाल

Advertisement

बिहार में एक इंजीनियर ने पटना के जिलाधिकारी को मंत्री बनकर फोन पर धमकी दी. आरोपी इंजीनियर ने जिलाधिकारी को जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह बनकर फोन किया और उन्हें धमकाया. आरोपी इंजीनियर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच जारी है.

आरोपी इंजीनियर का नाम शशि कुमार चौधरी है और वह बिहार सरकार में कार्यपालक अभियंता के तौर पर पटना में तैनात है. दरअसल गुरु गोविंद सिंह की 350वीं जयंती के अवसर पर पटना में प्रकाश उत्सव की व्यापक तैयारियां की जा रही हैं. बिहार सरकार के कई अधिकारियों को भी कानून व्यवस्था और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर अपनी सेवा देने के लिए कहा गया है.

इसी क्रम में इंजीनियर शशि कुमार चौधरी को भी प्रकाश उत्सव से जुड़े विधि व्यवस्था कार्य में सेवा देने के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है. शशि कुमार चौधरी प्रकाश उत्सव के दौरान अपनी सेवा देने से बचना चाह रहे थे, इसीलिए इंजीनियर शशि कुमार चौधरी ने जल संसाधन मंत्री ललन सिंह बनकर पटना के जिलाधिकारी संजय अग्रवाल को फोन किया और उन्हें धमकाते हुए विधि व्यवस्था के काम से खुद की विमुक्ति का आदेश दे डाला.

Advertisement

फोन पर बात करते ही जिलाधिकारी संजय अग्रवाल जान गए कि दूसरी तरफ से बोलने वाला शख्स मंत्री बनकर उनसे बात कर रहा है. संजय अग्रवाल ने बताया कि वह जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन से परिचित हैं और फोन पर बात करने वाले शख्स की आवाज मंत्री से बिल्कुल नहीं मिल रही थी. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तफ्तीश शुरु की और इंजीनियर शशि कुमार चौधरी तक पहुंच गई. जिलाधिकारी की शिकायत पर आरोपी इंजीनियर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है.

Advertisement
Advertisement