scorecardresearch
 

दिल्लीः डीएमआरसी के पचास लाख लेकर एजेंट फरार

दिल्ली मेट्रो के लिए कलेक्शन एजेंट का काम करने वाला एक शख्स DMRC के 50 लाख रूपये लेकर फरार हो गया. आरोपी की पहचान नीरज के रूप में हुई है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

Advertisement
X
पुलिस आरोपी नीरज की तलाश कर रही है
पुलिस आरोपी नीरज की तलाश कर रही है

Advertisement

दिल्ली मेट्रो के लिए कलेक्शन एजेंट का काम करने वाला एक शख्स DMRC के 50 लाख रूपये लेकर फरार हो गया. आरोपी की पहचान नीरज के रूप में हुई है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

दरअसल, आरोपी नीरज मेट्रो का कैश इकठ्ठा करने वाली एक कैश मैनेजमेंट एजेंसी में पिछले दो साल से काम करता था. नीरज पर 7 मेट्रो स्टेशन से कैश लेकर जमा करने की जिम्मेदारी थी. लेकिन तीन दिन की बैंकों की छुट्टी के बाद भी मंगलवार को कलेक्शन का 50 लाख रुपया जमा नहीं हुआ.

इस बात की जानकारी मिलने पर DMRC के अधिकारियों ने मंगलवार की शाम को पुलिस मामले की शिकायत की और राजौरी गार्डन मेट्रो पुलिस स्टेशन में नीरज नाम के शख्स पर मामला दर्ज किया गया.

पुलिस ने नीरज के बिहार स्थित पुश्तैनी घर पर भी दबिश दी. लेकिन वह नहीं मिला. पुलिस के पास आरोपी की पहचान के लिए बहुत से साक्ष्य है. इसलिए जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Advertisement
Advertisement