scorecardresearch
 

बिल्डर के खिलाफ साजिश रचने वाला डॉक्टर गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में पैसे के लेन देन को लेकर एक डॉक्टर ने एक बिल्डर को फंसाने के लिए साजिश रची. मगर डॉक्टर खुद ही पुलिस के जाल में फंस गया. मामले का खुलासा हो जाने पर पुलिस ने डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
X
पुलिस ने डॉक्टर के कंपाउंडर को सरकारी गवाह बनाया है
पुलिस ने डॉक्टर के कंपाउंडर को सरकारी गवाह बनाया है

Advertisement

छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में पैसे के लेन देन को लेकर एक डॉक्टर ने एक बिल्डर को फंसाने के लिए साजिश रची. मगर डॉक्टर खुद ही पुलिस के जाल में फंस गया. मामले का खुलासा हो जाने पर पुलिस ने डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया.

मामला रायपुर के पॉश इलाके राजेंद्र नगर का है. पुलिस को एक शख्स ने सूचना दी कि एक स्थान पर अवैध पिस्टल और कारतूस छिपा कर रखे गए हैं. सूचना मिलने के बाद कुछ देर बाद ही पुलिस मौके पर जा पहुंची और वहां से पिस्टल और गोलियां बरामद कर ली.

पुलिस ने पिस्टल और कारतूस एक इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान से बरामद किए. वहीं पर बिल्डर दौलत कुकरेजा का दफ्तर भी है. पुलिस को सूचना देने वाले ने बताया था कि दौलत कुकरेजा अपने पास गैर लाइसेंसी हथियार भी रखता है. पुलिस ने दौलत कुकरेजा को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ शुरू की.

Advertisement

पूछताछ में सारा मामला खुलकर सामने आ गया. दरअसल रायपुर शहर के श्याम नगर निवासी डॉक्टर कबीर का दौलत कुकरेजा के साथ विवाद चल रहा है. डॉक्टर ने दौलत से एक फ़्लैट खरीदा था. जिसके लगभग दो लाख रुपये अभी डॉक्टर पर बकाया थे. रकम को चुकाने के लिए डॉक्टर कबीर ने दौलत कुकरेजा को दो लाख रुपये का चेक दिया था मगर वो बाउंस हो गया था.

कुकरेजा ने इस बात की शिकायत पुलिस को की थी. इसी बात से नाराज डॉक्टर कबीर ने उसे सबक सिखाने के लिए ये साजिश रची थी. उन्होंने एक शख्स की मदद से पिस्टल और दर्जन भर गोलियां कुकरेजा की दूकान में रखावाई थीं. और पुलिस को सूचना देने के लिए अपने कंपाउंडर को भेजा था.

सारी साजिश का पर्दाफाश होने के बाद पुलिस ने एमबीबीएस डॉक्टर कबीर और उसके कंपाउंडर को गिरफ्तार कर लिया है. कंपाउंडर इस मामले में सरकारी गवाह बन गया है. जिसके बाद उसे रिहा कर दिया गया.

Advertisement
Advertisement