बंगलुरु में एक डॉक्टर के खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. डॉक्टर ने बिल्डिंग की 7वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डॉक्टर का नाम अशोक राज कौल (40 वर्ष) था. पुलिस के मुताबिक, सोमवार को डॉक्टर कौल ने सेक्टर-7 स्थित एचएसआर लेआउट के पास शोभा अपार्टमेंट की 7वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई.
मामले की जांच कर रहे अधिकारी ने बताया, शुरूआती जांच में पता चला है कि पारिवारिक कारणों से डॉक्टर कौल ने खुदकुशी की है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. वहीं पुलिस डॉक्टर कौल के परिजनों से भी पूछताछ कर रही है.