चंडीगढ़ के एक डॉक्टर साहब ने प्लेसमेंट से नौकरानी को घर में रखा. सोचा कि प्लेसमेंट से रखी नौकरानी विश्वास पात्र होती है. लेकिन विश्वास पात्र नौकरानी ने 20वें ही दिन घर साफ कर दिया. घर से लाखों की ज्वैलरी लेकर रफू चक्कर हो गई. पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए आरोपी को दिल्ली से दबोच लिया.
जानकारी के मुताबिक, चंडीगढ़ में रहने वाले डॉक्टर अजय कुमार अपनी पत्नी डॉक्टर मोनिका अग्रवाल के साथ रहते हैं. उन्होंने तैमूर नगर स्थित अरमान एसोसिएशन नामक प्लेसमेंट एजेंसी से गुलशन खातून को करीब बीस दिन पहले नौकरी पर रखा था. गुलशन को वो चंडीगढ़ ले गए थे. लेकिन उन्हें के पता था कि गुलशन ऐसा गुल खिलाएगी.
एक मई को डॉ. अजय कुमार ने चंडीगढ़ स्थित स्थानीय थाने में गुलशन के खिलाफ चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. चोरी की वारदात को दोपहर में तब अंजाम दिया गया, जब डॉक्टर साहब की पत्नी घर में नहीं थी. वह दोपहर के वक्त घर लौटी तो कमरे में रखी अलमारी खुली थी. लाखों के गहने और यूएस डॉलर चोरी करके गुलशन फरार थी.
पुलिस ने मामला दर्ज किया और दिल्ली पुलिस को वारदात की सूचना दी. दिल्ली पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की और झारखंड भागने की कोशिश कर रही नौकरानी को साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के जामिया नगर से गिरफ्तार कर लिया. नौकरानी की पहचान गुलशन खातून के रूप में हुई है. उसके पास से लाखों के गहने और 532 डॉलर बरामद हुए.