scorecardresearch
 

आंध्र प्रदेश: 47 लाख रुपये जब्त, डॉक्टर सहित हिरासत में 3 लोग

नोटबंदी की घोषणा हुए 50 दिन से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है, लेकिन अभी भी लगातार बड़ी मात्रा में नोट जब्त किए जा रहे हैं. ताजा मामला आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम का है. यहां नए साल के जश्न के बीच पुलिस ने 47 लाख रुपये के नए नोट जब्त किए हैं, जिसमें 46 लाख 2000 रुपये के नोट हैं. इस मामले में एक डॉक्टर सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. इस मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
X
अपार्टमेंट में सक्रिय था मनी एक्सचेंज रैकेट
अपार्टमेंट में सक्रिय था मनी एक्सचेंज रैकेट

Advertisement

नोटबंदी की घोषणा हुए 50 दिन से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है, लेकिन अभी भी लगातार बड़ी मात्रा में नोट जब्त किए जा रहे हैं. ताजा मामला आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम का है. यहां नए साल के जश्न के बीच पुलिस ने 47 लाख रुपये के नए नोट जब्त किए हैं, जिसमें 46 लाख 2000 रुपये के नोट हैं. इस मामले में एक डॉक्टर सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. इस मामले की जांच की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, विशाखापट्टनम के शंकर रोड पर स्थित एक अपार्टमेंट में जाने-माने डॉक्टर अनी श्रीष, एम सुर्या प्रसाद रेड्डी और बी श्रीनिवासा राव पुराने से नए नोट को बदलने की तैयारी में थे. इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यहां छापा मार दिया. यहां से 47 लाख रुपये बरामद किए गए हैं. इसमें 46 लाख के नोट 2000 रुपये के हैं. बाकी 100 रुपये के नोट हैं. सभी नोट जब्त कर लिए गए हैं.

Advertisement

एसीपी चिट्टी बाबू ने बताया कि डॉक्टर श्रीष शहर स्थित अन्नपूर्णा अस्पताल में हड्डियों के सर्जन हैं. उन्होंने अभी तक 50 लाख से अधिक पुराने नोटों को नए से बदला है. पुराने नोट को 30 फीसदी कमीशन लेकर 500 और 100 रुपये के नोट से बदला गया था. इस बार भी नोट बदले की प्रक्रिया चल रही थी, तभी पुलिस ने छापा मारकर तीनों को हिरासत में लिया. इसकी सूचना इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दी गई है.

 

Advertisement
Advertisement