scorecardresearch
 

'चाय के कप में अपना Semen डालकर महिला को पिलाया', डॉक्टर पर कार्रवाई

डॉक्टर पर महिला को पेय पदार्थ में अपना Semen मिलाकर देने का आरोप लगा. इस मामले में डॉक्टर पर कोर्ट केस चल रहा है.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो (Getty Images)
सांकेतिक फोटो (Getty Images)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 54 साल के डॉक्टर पर आरोप
  • महिला की शिकायत पर केस दर्ज
  • कोर्ट पहुंचा मामला

ब्रिटेन में एक डॉक्टर पर महिला को चाय में अपना Semen मिलाकर देने का आरोप लगा है. इस मामले में डॉक्टर पर कोर्ट केस चल रहा है और इसी हफ्ते डॉक्टर कोर्ट में पेश हुआ है. इसी दौरान घटना की डिटेल्स सामने आई है. उस पर बिना सहमति सेक्शुअल एक्टिविटी के आरोप लगे हैं.

Advertisement

'डेली मेल' की रिपोर्ट के मुताबिक, 54 वर्षीय डॉक्टर का नाम निकोलस जॉन चैपमैन (Dr Nicholas John Chapman) है. निकोलस Taunton के एक हेल्थ सेंटर में करता था. लेकिन वह अभी अपने पद से निलंबित है. डॉक्टर निकोलस पर आरोप है कि उसने एक महिला को पेय पदार्थ में अपना Semen मिलाकर दे दिया. महिला ने दावा किया कि जब उसने लगभग पूरी चाय पी ली तो उसे कप में Semen दिखाई दिया.

डॉक्टर सशर्त जमानत पर रिहा

पिछले साल 13 सितंबर को हुई इस घटना की सुनवाई हाल ही में Taunton मजिस्ट्रेट कोर्ट में हुई. मामले की सुनवाई के दौरान निकोलस के खिलाफ लगे आरोपों का विवरण दिया गया. हालांकि, डॉक्टर ने अपने ऊपर लगे आरोपों से साफ इंकार किया है. 

निकोलस पर सहमति के बिना सेक्शुअल एक्टिविटी करने के प्रयास के आरोप लगाए गए हैं. अभियोजन पक्ष के जाइल्स टिपेट ने मजिस्ट्रेट (जज) को बताया कि पीड़िता ने ड्रिंक खत्म करने के बाद अपने कप के नीचे Semen पाया, जो उसे प्रतिवादी (डॉक्टर) द्वारा दिया गया था. इस घटना की सूचना तीन दिन बाद पुलिस को दी गई, जिसके बाद मामला आगे बढ़ा. 

Advertisement

फिलहाल आरोपी डॉक्टर निकोलस को सशर्त जमानत पर रिहा किया गया. लेकिन उसे किसी भी गवाह से संपर्क नहीं करने का आदेश दिया गया है. 

Advertisement
Advertisement