हरियाणा के फरीदाबाद में एक महिला डॉक्टर को शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप करने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं, आरोपी युवक पीड़िता से लाखों रुपये भी ऐंठ चुका है. फरीदाबाद के महिला थाने में आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.
महिला डॉक्टर की शिकायत के अनुसार, गुजरात का रहने वाला ईशान यूएस में उसके साथ पढ़ता था. पढ़ाई के दौरान उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. पीड़िता के अनुसार, ईशान उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था. 2010 में वह दोनों फरीदाबाद आ गए.
पीड़िता की मानें तो दोनों ने मंदिर में शादी भी कर ली थी. मामले की जांच कर रही अधिकारी ने बताया कि पीड़िता इससे पहले भी साल 2010 में ईशान पर रेप का आरोप लगा चुकी है. शुरूआती जांच में पता चला है कि 2016 में ईशान अपने परिवार के साथ यूएस चला गया था. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है कि ईशान अभी भारत वापस आया है या नहीं. फिलहाल पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.