उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में हथियारबंद बदमाशों ने एक डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
हत्या की यह वारदात आजमगढ़ जिले के निजामाबाद क्षेत्र में हुई. पुलिस के मुताबिक 40 वर्षीय डॉक्टर सुदर्शन अपने परिवार के साथ रानी की सराय गांव में रहते थे. बृहस्पतिवार की रात करीब 11 बजे कुछ लोग उनके घर पहुंचे. और खुद को मरीज बताकर डॉक्टर से घर का दरवाजा खुलवाया.
जैसे ही डॉक्टर सुदर्शन दरवाजा खोलकर घर से बाहर आए, मरीज बनकर आए लोगों ने उन्हें गोली मार दी. गोली सीधे डॉक्टर के सिर में लगी. जिसकी वजह से वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
गोली चलने की आवाज सुनकर आस-पास से लोग जब तक मौके पर पहुंचे, तब तक बदमाश वहां से फरार हो चुके थे. मृतक डॉक्टर के परिजनों ने फौरन पुलिस की इस घटना की खबर दी. सूचना मिलते ही देर रात पुलिस मौके पर पहुंच गई औक सुदर्शन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
डॉक्टर के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. अभी तक की हत्या की वजह सामने निकलकर नहीं आई है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.