scorecardresearch
 

डॉक्टर पत्नी की हत्या करने वाला इंजीनियर गिरफ्तार

पुणे में एक घरेलू विवाद के बाद अपनी डॉक्टर पत्नी को उसकी क्लीनिक में गोली मार कर हत्या करने वाले एक आईटी पेशेवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ धारा 302 के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस उस शख्स की तलाश कर रही है, जिसने एक सप्ताह पहले आरोपी को हथियार दिया था.

Advertisement
X
क्लीनिक में गोली मार कर हत्या
क्लीनिक में गोली मार कर हत्या

पुणे में एक घरेलू विवाद के बाद अपनी डॉक्टर पत्नी को उसकी क्लीनिक में गोली मार कर हत्या करने वाले एक आईटी पेशेवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ धारा 302 के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस उस शख्स की तलाश कर रही है, जिसने एक सप्ताह पहले आरोपी को हथियार दिया था.

जानकारी के मुताबिक, आरोपी मनोज पाटीदार ने बुधवार की रात घरेलू विवाद के बाद एक देशी पिस्तौल से अपनी तीसरी पत्नी डॉक्टर अंजली पाटीदार (34) को गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद वह अपने डेढ़ वर्षीय बच्चे को छोड़ कर फरार हो गया. वह मध्य प्रदेश भागने के फिराक में था, तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया.

पुलिस इंस्पेक्टर महेन्द्र अहीर ने बताया कि हमें हिंजेवाडी आईटी हब की एक आईटी कंपनी में काम करने वाले पाटीदार के बारे में सूचना मिली थी कि उसने 20 हजार रुपये में एक सप्ताह पहले देशी पिस्तौल खरीदी थी. बुधवार को किसी घरेलू मुद्दे पर हुई लड़ाई के बाद उसने अपने पत्नी के सिर में गोली मार दी. बच्चे को छोड़ कर भाग गया.

उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश का रहने वाला पाटीदार जब शहर से भागने का प्रयास कर रहा था, उसी समय उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पाटीदार की यह तीसरी शादी थी. पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि पूर्व में उसकी दो पत्नियों की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी. हालांकि उसने उनकी खुदकुशी का दावा किया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement