अपनी पत्नी के उत्पीड़न मामले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती से दिल्ली पुलिस ने फिर पूछताछ की है. रिमांड खत्म होने पर पुलिस ने सोमनाथ को कोर्ट में पेश किया.
सोमनाथ भारती की रिमांड खत्म होने से पहले पुलिस ने उनकी पत्नी को सामने बिठाकर सवाल पूछे. सोमनाथ से उन ठिकानों के बारे में पूछा गया, जहां-जहां वे गिरफ्तारी से बचने के लिए छिपते रहे थे. उनकी रिमांड रविवार को ही खत्म हो रही है.
Somnath Bharti's three day police remand ends, to be produced before court today pic.twitter.com/0HMlEPljrD
— ANI (@ANI_news) October 4, 2015
Somnath Bharti leaves for court, his three day police remand ends today pic.twitter.com/ObsG0WwRxZ
— ANI (@ANI_news) October 4, 2015
आगरा, मथुरा से दिल्ली लाए गए सोमनाथ
इससे पहले, दिल्ली पुलिस सोमनाथ भारती को शनिवार को दिल्ली वापस लेकर आई थी. पुलिस सोमनाथ को आगरा और मथुरा में कई जगहों पर लेकर गई थी, ताकि उनका सामना उन लोगों से कराया जा सके, जिन्होंने उन्हें छिपने की जगह दी थी.
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने AAP विधायक को अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया था और उनकी पुलिस हिरासत तीन दिन के लिए बढ़ा दी थी.