scorecardresearch
 

डबल मर्डर के आरोपी की इलाज के दौरान मौत, प्रॉपर्टी विवाद थी वजह

बिजनेस पार्टनर पर हमले के आरोपी राकेश जॉली की सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. राकेश पर बिजनेस पार्टनर की पत्नी और बेटे की हत्या का आरोप था. पुलिस ने राकेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

Advertisement
X
प्रॉपर्टी विवाद में बिजनेस पार्टनर के परिवार पर चलाई थीं गोलियां
प्रॉपर्टी विवाद में बिजनेस पार्टनर के परिवार पर चलाई थीं गोलियां

Advertisement

बिजनेस पार्टनर पर हमले के आरोपी राकेश जॉली की सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. राकेश पर बिजनेस पार्टनर की पत्नी और बेटे की हत्या का आरोप था. पुलिस ने राकेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

सोमवार को डबल मर्डर के आरोपी राकेश जॉली ने सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया . बताते चलें कि नोएडा के पॉश सेक्टर-39 में मंगलवार रात राकेश ने अपने बिजनेस पार्टनर अजय खुराना के घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग की थी.

इस फायरिंग में कारोबारी अजय खुराना की पत्नी और बेटे की मौत हो गई थी. इस घटना में अजय और उनका नौकर राजू भी घायल हो गया था. पुलिस के अनुसार, राकेश ने पहले अजय के नौकर राजू पर धारदार हथियार से हमला किया और फिर घर में घुस गया.

Advertisement

घर में घुसते ही राकेश ने अजय खुराना, उनके बेटे अंकुश और पत्नी अंजू को पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं. वारदात को अंजाम देने के बाद राकेश ने धारदार हथियार से खुद की भी जान लेने की कोशिश की. अस्पताल पहुंचने से पहले ही अंकुश और अंजू की मौत हो गई.

गंभीर रूप से घायल राकेश, अजय और उनके नौकर राजू को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. सोमवार को राकेश की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. पुलिस इस घटना को प्रॉपर्टी विवाद का मामला बता रही है.

Advertisement
Advertisement