scorecardresearch
 

नोएडा डबल मर्डर केस: क्रिकेट के झगड़े में दंपति ने ली 2 भाइयों की जान

दिल्ली से सटे नोएडा में दो सगे भाइयों की चाकू से गोद कर हत्या करने के आरोपी दंपति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार देर रात नोएडा सेक्टर-49 कोतवाली क्षेत्र के बरौला गांव निवासी सगे भाइयों योगेश्वर (21) और उमेश (22) की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच कर रही है.

Advertisement
X
नोएडा में दो सगे भाइयों की हत्या
नोएडा में दो सगे भाइयों की हत्या

Advertisement

दिल्ली से सटे नोएडा में दो सगे भाइयों की चाकू से गोद कर हत्या करने के आरोपी दंपति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार देर रात नोएडा सेक्टर-49 कोतवाली क्षेत्र के बरौला गांव निवासी सगे भाइयों योगेश्वर (21) और उमेश (22) की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच कर रही है.

पुलिस के मुताबिक, दोनों भाई सोमवार देर रात नाले में लहूलुहान हालत में पड़े मिले. उन्हें ग्रामीण प्रयाग अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने रात में ही सड़क पर जाम लगा दिया. सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और बहुत मुश्किल से जाम खुलवाया.

इस मामले में मृतकों के पिता रमेश शर्मा ने थाना सेक्टर-49 में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मंगलवार सुबह हत्या को अंजाम देने वाले पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि करीब दो महीने पहले योगेश्वर और उमेश से मुजफ्फरनगर निवासी गुलशन तथा जितेंद्र से क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद हो गया था.

Advertisement

पुलिस ने आरोपी मां-बाप को किया गिरफ्तार

इस रंजिश को लेकर दो भाइयों ने अपने पिता ओंकार और मां पुष्पा के साथ बीती रात दोनों भाइयों की चाकू से हमला कर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी ओंकार और उसकी पत्नी पुष्पा को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उसके दो बेटे गुलशन उर्फ गुल्लू और जितेंद्र वारदात के बाद से ही फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

हत्याकांड को अंजाम देने के लिए साजिश

बताया जा रहा है कि हत्याकांड को अंजाम देने के लिए साजिश रची गई. इसके तहत पहले उमेश को बुलाकर बंधक बना लिया गया. फिर उमेश के जरिए योगेश को बुलाया गया. वह जबतक उनके पास पहुंचा, तब तक उमेश की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद योगेश को चाकू मार दिया गया. दोनों भाइयों को खून से लथपथ नाले के किनारे छोड़ दिया.

वारदात के काफी देर बाद पहुंची पुलिस

लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन देर से पहुंचने से गुस्साए लोगों ने चौराहे पर शव रख जाम लगा दिया. परिजनों का आरोप है कि शाम 6 बजे इस वारदात की जानकारी पुलिस को दे दी गई, लेकिन रात 12 बजे तक पुलिस की तरफ से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला. पुलिस भी वारदात के काफी देर बाद पहुंची. हालांकि, बाद हालात नियंत्रित हो गए.

Live TV

Advertisement
Advertisement