scorecardresearch
 

बंद कमरे में मिली 2 युवकों की लाश, मिला एक देशी कट्टा और रिवॉल्वर

एसआरएस रॉयल हिल्स सोसाईटी के ए ब्लॉक का कमरा नंबर 1002 जिसमें दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई और फिर आरोपी दरवाजे बंद करके फरार हो गए

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

फरीदाबाद के सेक्टर 87 में बने एसआरएस रॉयल हिल्स सोसायटी के कमरा नंबर 1002 में दो युवकों की लाश मिलने से पूरी सोसायटी में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि दोनों युवकों की हत्या गोली मारकर की गई और फिर हत्यारे कमरे को बाहर से ताला लगाकर फरार हो गए. लाशों के पास एक देशी कट्टा और रिवॉल्वर मिली है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही मामले को सुलझाने का दावा कर रही है.

एसआरएस रॉयल हिल्स सोसाईटी के ए ब्लॉक का कमरा नंबर 1002 जिसमें दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई और फिर आरोपी दरवाजे बंद करके फरार हो गए. मामले की जानकारी तब मिली जब किसी युवक ने मृतक के रिश्तेदार को फोन करके कहा कि आपके भाई को किसी ने गोली मार दी है और दूसरा भी बुरी तरह घायल है. इसके बाद वे आनन-फानन में पुलिस के साथ सोसायटी पहुंचे तो देखा कि दरवाजा बंद था.

Advertisement

मृतक के भाई की मानें तो इसके बाद उन्होंने गेट का ताला तोड़ा और फिर अंदर दाखिल हुए तो अंदर का नजारा देख कर उनके होश उड़ गए. अंदर बेड पर कल्लू और जमीन पर प्रेम की लाश पड़ी हुई थी. कल्लू के सिर पर और प्रेम के सीने पर गोली मारकर उनकी हत्या की गई थी. दोनों युवकों के शवों के पास एक देशी कट्टा और रिवॉल्वर भी मिली है. पुलिस ने दोनों हथियारों को बरामद कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है.

पुलिस के मुताबिक दोनों मृतकों की पहचान प्रेम गांव भनकपुर और कल्लू पलवल के धतीर के रहने वाले के रूप में हुई है. उनके मुताबिक 2 महीने पहले कल्लू के भाई की हत्या से ये मामला जुड़ा हुआ है. पुलिस के मुताबिक हत्या करने वाला कोई जानकार ही है.

Advertisement
Advertisement