देश की जांच एजेंसी एनआईए ने मुस्लिम स्कॉलर डॉ. जाकिर नाइक को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. एजेंसी के मुताबिक, जाकिर नाइक और अंडरवर्ल्ड माफिया छोटा राजन बिजनेस पार्टनर हैं. सुरक्षा एजेंसी के लिए भी यह खुलासा चौंकाने वाला है.
डॉक्टर जाकिर नाइक का पासपोर्ट जब्त होने के बाद एनआईए ने यह बड़ा खुलासा किया है. एनआईए के मुताबिक, जाकिर नाइक और अंडरवर्ल्ड माफिया छोटा राजन साथ मिलकर बिजनेस करते हैं. छोटा राजन के दुबई में चलने वाले बिजनेस में भी नाइक का पैसा लगा हुआ है.
जाकिर नाइक ने राजन कंस्ट्रक्शन कंपनी के 226 महंगे और आलिशान विलाज़ में पैसा लगाया है. यही नहीं जाकिर ने राजन के पेसीफिक हॉउसिंग प्रोजेक्ट को खरीद कर उसका नाम पीस सिटी कर दिया है. डॉ. नाइक ने राजन के दोस्त परवेज खान के पुणे में चलने वाले प्रोजेक्ट में भी पैसा लगाया है.
बताते चलें कि जाकिर नाइक एक विवादित इस्लामी उपदेशक है, जो इस्लामिक रिसर्च फांउडेशन के संस्थापक भी है. वह अपनी कट्टरपंथी विचारधारा के चलते अक्सर विवादों में रहा. काफी समय से एनआईए नाइक के पीछे है. फिलहाल, जाकिर ने सऊदी अरब में शरण ली हुई है.
अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन इस वक्त जेल में बंद है. उसका असली नाम राजेंद्र सदाशिव निकल्जे है. राजन पहले अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का करीबी था. लेकिन मुंबई धमाकों के बाद वह दाऊद से अलग हो गया था. वह कई साल छिपकर रहा लेकिन छोटा राजन को 25 अक्टूबर, 2015 को इंडोनेशिया के बाली शहर से गिरफ्तार कर लिया गया था.