डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआई) ने असम के नॉर्थ लखीमपुर इलाके से जानवरों की खाल बेचने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. डीआरआई टीम को आरोपी के पास से बाघ की खाल और हड्डियां मिली हैं. आरोपी से पूछताछ कर रही है.
आरोपी तस्कर का नाम दीपक पोडेल छेत्री बताया जा रहा है. दीपक के पास से डीआरआई की टीम ने एक बाघ की खाल और 10 किलो हड्डियां बरामद की है. आरोपी अपनी कार (AR 01B 9201) में खाल और हड्डियों को ले जा रहा था.
डीआरआई अधिकारियों ने बताया कि आरोपी अरूणाचल प्रदेश से आ रहा था. फिलहाल डीआरआई अधिकारी आरोपी तस्कर से पूछताछ कर रहे हैं. अधिकारी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि बाघ का शिकार कहां किया गया और बाघ की खाल और हड्डियों को वो आखिर कहां देने जा रहा था.