scorecardresearch
 

सैंडल में छुपाकर ला रहे थे 28 किलो सोना, DRI ने पकड़ा

डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआई) ने सोने की तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. डीआरआई ने गिरोह के 8 सदस्यों के पास से 28 किलो सोना बरामद किया है. गिरोह के सदस्य अपनी सैंडल में सोना छिपाकर सोने की तस्करी कर रहे थे.

Advertisement
X
सोने की तस्करी कर रहे 8 लोग गिरफ्तार
सोने की तस्करी कर रहे 8 लोग गिरफ्तार

Advertisement

डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआई) ने सोने की तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. डीआरआई ने गिरोह के 8 सदस्यों के पास से 28 किलो सोना बरामद किया है. गिरोह के सदस्य अपनी सैंडल में सोना छिपाकर सोने की तस्करी कर रहे थे.

डीआरआई अधिकारियों के मुताबिक, शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के हावड़ा रेलवे स्टेशन पर सोने की तस्करी से जुड़े एक गिरोह के बारे में डीआरआई को सूचना मिली थी. जिसके बाद उन्होंने गुवाहाटी सिकंदराबाद एक्सप्रेस और कमरूप एक्सप्रेस से 8 संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनकी तलाशी ली.

तलाशी के दौरान सभी के सामान समेत उनकी सैंडल की जांच की गई. जांच में सभी आरोपियों के सैंडल में छुपाकर रखी गई सोने की ईंटें निकली, जिनका कुल वजन तकरीबन 28 किलो था. सभी आरोपियों को फौरन गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े गए सभी आरोपी गुवाहाटी से आ रहे थे.

Advertisement

आरोपियों ने खुलासा किया कि वह इंडो-म्यांमार के बॉर्डर पर स्थित मोरेह से सोना लेकर आ रहे थे. अंतरराष्ट्रीय बाजार में पकड़े गए सोने की कीमत करीब साढ़े आठ करोड़ रुपये आंकी जा रही है. फिलहाल डीआरआई गिरफ्त में आए तस्करों से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पड़ताल कर रही है.

Advertisement
Advertisement