गुजरात में डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआई) ने दुबई से गैरकानूनी तरीके से इंपोर्ट की जा रही विदेशी सिगरेट के जखीरे को जब्त किया है. बरामद सिगरेट की कीमत 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
डीआरआई ने मुखबिर की सूचना के बाद मुंद्रा पोर्ट से इंपोर्टेड सिगरेट को जब्त किया है. डीआरआई अधिकारियों के मुताबिक, सिगरेट को बच्चों की चप्पलों से भरे एक कंटेनर में छुपा कर रखा गया था. कंटेनर दुबई से भारत लाया गया था.
कंटेनर से बरामद चप्पलों को दिल्ली के व्यापारी द्वारा मंगवाए जाने की बात सामने आई है. फिलहाल डीआरआई अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. बताते चलें कि पिछले साल मार्च से लेकर अभी तक डीआरआई ने चार बड़ी छापेमारी कर करोड़ों रुपये के गैरकानूनी सामान को जब्त किया है.