scorecardresearch
 

दृश्यम स्टाइल में मर्डर! घर में दफन था शव, कॉलोनी में मिली गाड़ी, टावर के पास लोकेशन

केरल के कोट्टयम में दृश्यम स्टाइल में क्राइम करने का मामला सामने आया है. कई दिन से लापता बीजेपी कार्यकर्ता की लाश उसके ही एक साथी के घर में मिली. शव को घर के एक हिस्से में दफन कर ऊपर से फर्श बना दी गई थी. फिलहाल पुलिस विभाग की गई टीमों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या को लेकर उसके साथी पर है शक (सांकेतिक फोटो)
बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या को लेकर उसके साथी पर है शक (सांकेतिक फोटो)

अजय देवगन की फिल्म दृश्यम के एक सीन की सबसे ज्यादा चर्चा होती है और वह है थाने में फर्श के नीचे शव दफनाने का सीन. केरल के कोट्टयम के चंगनसेरी में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. यहां एक घर की फर्श के नीचे कई दिन से लापता बीजेपी कार्यकर्ता का शव बरामद हुआ है. कहा जा रहा है कि हत्या कर दृश्यम फिल्म के तरीके से शव को दफना दिया गया.

Advertisement

26 सितंबर को हो गया था लापता

जानकारी के मुताबिक 43 वर्षीय बीजेपी कार्यकर्ता बिंदु कुमार 26 सितंबर को लापता हो गया था. 28 सितंबर को उसके परिवार ने पुलिस में उसके गुम होने की शिकायत दर्ज करवाई. 

पुलिस ने जांच शुरू की तो चंगनसेरी की एसी कॉलोनी में एक टावर के पास बिंदू कुमार के मोबाइल फोन की लोकेशन दिखाई दी. इसके बाद पुलिस पड़ताल करते हुए एसी कॉलोनी में मुथुकुमार के आवास पर पहुंची. उसे लापता बिंदु कुमार का परिचित बताया जा रहा है. वहीं वाकाथनम से उसकी बाइक बरामद हुई. 

6 घंटे की खुदाई के बाद मिला शव 

इसके बाद पुलिस ने जांच में पाया कि घर के एक हिस्से की पर्श का हाल में ही निर्माण किया गया था. पुलिस को शक हुआ तो उसने कंक्रीट की खुदाई शुरू कर दी. करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस को बिंदु कुमार का शव मिला.

Advertisement

फिलहाल पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. घर के सदस्यों से पूछताछ हो रही है. फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ, डॉग स्क्वॉड समेत पुलिस विभाग की अलग-अलग टीमों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
Advertisement