दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली और एमिटी यूनीवर्सिटी के छात्रों समेत पर्यटकों को भी ड्रग सप्लाई करता था. तस्कर के पास से क्राइम ब्रांच ने 'मलाना क्रीम' नामक डेढ़ किलो ड्रग बरामद की है.
पुलिस के मुताबिक ड्रग तस्कर रामकिशन हिमाचल प्रदेश के कुल्लू का रहने वाला है. वह कुल्लू में मलाना नाम की जगह से चरस खरीदकर दिल्ली और चंडीगढ़ में सप्लाई करता था. बहुत से टूरिस्ट और छात्र रामकिशन से मलाना जाकर भी ड्रग्स खरीदा करते थे.
पुलिस को एक मुखबिर के जरिए रामकिशन की सूचना मिली थी. उसी के आधार पर पुलिस ने तस्कर को घेरने का पूरा प्लान बनाया. डीसीपी राजन भगत के सुपरविजन में पुलिस टीम ने दिल्ली के दरियागंज से रामकिशन को धर दबोचा. उस दौरान उसके पास ड्रग्स भी बरामद की गई.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले पुलिस ने दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के बीच म्याउ-म्याउ नामक सिंथेटिक ड्रग्स की सप्लाई का खुलासा किया था. साफ है कि ड्रग्स कारोबारी यूनिवर्सिटी के छात्रों को टारगेट कर रहे हैं. इनका इरादा सिर्फ ड्रग्स का बाजार तैयार करना ही नहीं, बल्कि विश्वविद्यालयों में तैयार हो रही नई पीढ़ी को नशे की दलदल में धकेलना भी है.
बताते चलें कि मलाना की चरस पूरी दुनिया में मशहूर है. इंटरनेशनल ड्रग बाजार में इस चरस को 'मलाना क्रीम' के नाम से जाना जाता है.