पंजाब के बठिंडा में पुलिस ने एक ड्रग्स स्मगलर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने अफीम, करीब 24 लाख रुपये और .38 बोर के 6 कारतूस बरामद किए हैं. देश में .38 बोर का रिवॉल्वर प्रतिबंधित बोर के अन्तर्गत आता है. सेना, अर्द्ध सैनिक बल और राज्यों की पुलिस फोर्स इस बोर के कारतूसों का इस्तेमाल करती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, थानारामपुरा पुलिस ने मुखबिर के जरिए मिली सूचना के बाद महराज रोड से ड्रग्स स्मगलर सुरिंदर कुमार को गिरफ्तार किया. रामपुरा मंडी के रहने वाले सुरिंदर के पास से आधा किलो अफीम मिली. जिसके बाद शक के आधार पर पुलिस ने सुरिंदर के घर की तलाशी ली.
आरोपी के घर से पुलिस को करीब 24 लाख रुपये और 12 जिंदा कारतूस बरामद हुए. इन कारतूसों में 6 कारतूस .38 बोर के थे. इस बोर की रिवॉल्वर आम लोगों को नहीं दी जाती है. लिहाजा पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है. बताते चलें कि सिंगापुर पुलिस भी .38 बोर रिवॉल्वर का इस्तेमाल करती है.
पुलिस आरोपी से पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस बोर के कारतूस उसे कैसे मिले. वहीं ड्रग्स स्मगलिंग के बारे में पुलिस ने खुलासा किया कि यह लोग राजस्थान से ड्रग्स खरीदकर पंजाब के कई हिस्सों में उसकी सप्लाई कर रहे थे. जांच अधिकारी ने बताया, सुरिंदर का परिवार भी इस गोरखधंधे में शामिल है. जल्द अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.