scorecardresearch
 

दिल्ली में 500 करोड़ रुपये की ड्रग्स सप्लाई करने वाले शातिर तस्कर गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने मणिपुर के एक शातिर ड्रग तस्कर तैबाली को गिरफ्तार किया है. उस पर आरोप है कि इसने पिछले तीन साल में दिल्ली में 120 किलो हेरोइन पहुंचाई है. इसकी कीमत करीब 500 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

Advertisement
X
शातिर ड्रग तस्कर हुए गिरफ्तार
शातिर ड्रग तस्कर हुए गिरफ्तार

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने मणिपुर के एक शातिर ड्रग तस्कर तैबाली को गिरफ्तार किया है. उस पर आरोप है कि इसने पिछले तीन साल में दिल्ली में 120 किलो हेरोइन पहुंचाई है. इसकी कीमत करीब 500 करोड़ रुपये बताई जा रही है. तैबाली अंतरराष्ट्रीय तस्करों के गैंग का एक अहम सदस्य है.

पुलिस के मुताबिक, इस गिरोह के तार देश के बाहर म्यांमार से लेकर अफगानिस्तान और पाकिस्तान तक फैले हैं. गिरोह के लोग हेरोइन म्यांमार से मणिपुर पहुंचाते थे. वहां से तैबाली उसे लेकर आसाम जाता था, फिर वहां से दिल्ली आ जाता था. दिल्ली के बाद वह पंजाब भी ड्रग्स लेकर जाता था.

पिछले कई महीनों से दिल्ली पुलिस ने तैबाली पर नजर बनाई थी. इस बार जब तैबाली जब मणिपुर 6 किलो उम्दा किस्म की हेरोइन लेकर दिल्ली के लिए निकला तभी से पुलिस को इसके हर मूवमेंट की जानकारी थी. आसाम होते हुए वह दिल्ली पहुंचा. यहां उसे इंद्रप्रस्थ पार्क के पास दो लोगों को हेरोइन देनी थी.

Advertisement

दिल्ली पुलिस की टीम पहले से ही वहां मौजूद थी. तैबाली के पहुंचते ही पुलिस उसके मौजूद दो लोगों के साथ दबोच लिया. पकड़ में आए बाकी दो तस्करों के नाम इस्लामुद्दीन और सईदूर्रहमान हैं. ये दोनों दिल्ली के रिसीवर हैं. ये यहां से हेरोइन पंजाब भी भेजते हैं. पुलिस के लिए तैबाली का पकड़ा जाना एक बड़ी सफलता है.

दिल्ली से यूरोप भेजी जा रही थी नशे की खेप

दिल्ली पुलिस ने चार शातिर तस्करों को पकड़ा है. इन पर आरोप है कि ये दिल्ली से बड़ी मात्रा में पार्टी ड्रग्स यूरोपीय देशों में भेजा करते थे. पुलिस ने जब इनको पकड़ा तो इनके पास से 30 करोड़ के कीमत की नशीली दवाएं बरामद कीं. इनमें पार्टियों में इस्तेमाल होनी वाली टैबलेट बड़ी मात्रा में शामिल हैं.

इस पूरे रैकेट का मास्टर माइंड गजेंद्र सिंह राठौर लंदन मैं बैठा हुआ है. दिल्ली में उसके लिए प्रवीन काम किया करता था. प्रवीन ने दिल्ली में अपना बड़ा नेटवर्क तैयार कर लिया था. यहां से वो नशीली दवाएं पैक करता था, फिर कूरियर के जरिए ढेरों बड़े डिब्बों में पैक करके विदेश भेज देते थे.

पिछली 18 मई को दिल्ली पुलिस को खबर मिली कि कस्टम की पार्किंग में प्रवीन नामक एक शख्स मौजूद है. उसके पास बड़ी मात्र में नशीली दवा है. पुलिस ने तुरंत पार्किंग में रेड कर दी. पुलिस को वहां प्रवीन और आसिम नाम के दो शख्स मिले. पुलिस पूछताछ में पूरे रैकेट और उनकी गतिविधि का खुलासा हुआ है.

Advertisement
Advertisement