दिल्ली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. दिल्ली पुलिस ने राजधानी में हिरोइन की सप्लाई करने वाले नशे के सौदागर को पकड़ लिया है. यह अफगान का नागरिक है और इसका नाम हनीफ बताया जा रहा है.
पुलिस ने इसे उस वक्त गिरफ्तार किया जब यह हीरोइन की खेप लेकर महरौली में किसी को देने जा रहा था.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने महरौली इलाके से 27 अक्टूबर को काली हनीफ मोहम्मद नाम के शख्स को गिरफ्तार किया और उसके पास से करीब 1 किलो हेरोइन बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है. हनीफ अफगानिस्तान का रहने वाला है.
लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि हनीफ अफगानिस्तान से हेरोइन की खेप भारत लेकर कैसे आता था. दरअसल, हनीफ हेरोइन का पहले कैप्सूल बना लेता था और उसे निगल लेता था.
डीसीपी स्पेशल सेल के प्रमोद कुश्वाहा के मुताबिक हेरोइन के कैप्सूल हनीफ निगल लेता था और फिर पेट में छिपी हेरोइन अफगानिस्तान से भारत पहुंच जाती थी.
प्रमोद कुश्वाहा ने बताया कि हनीफ मई के महीने से अब तक 5 बार भारत आ चुका है और यहां करीब 6 करोड़ की हेरोइन सप्लाई कर चुका है. हनीफ ने जिन लोगों को हेरोइन सप्लाई की है उनकी तलाश जारी है.
इस साल अभी तक स्पेशल सेल ने 35 किलो हेरोइन, 16 किलो ओपियम, 37 किलो हशीश, 6 किलो एमडीएमए और 25 किलो कीटामाइन जैसे नशीले पदार्थ बरामद किए हैं. यानी साफ है कि राजधानी में नशे का कारोबार फल फूल रहा है और पुलिस कुछ हद तक ही इसे रोक पा रही है.