दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक शादी समारोह के दौरान तब हड़कंप मच गया, जब बैंड वालों के बीच उपजा विवाद गोलीबारी तक जा पहुंचा. पेमेंट और लुटाए गए पैसों के बंटवारे को लेकर बैंड वालों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि ढोल बजाने वालों ने बैंड मालिक को गोली मार दी. पुलिस ने हत्या के आरोप में बैंड के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक, बैंड मालिक अबरार को गोली मारकर जब ढोल वाले वहां से भागने लगे तो मौके पर मौजूद लोगों ने दौड़ाकर दो आरोपियों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. अब पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.
मामला गुरुवार देर रात का है. गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके के वसुंधरा फार्म हाउस में एक शादी समारोह आयोजित थी. बारात आ रही थी और बारात में बैंड और ढोल बज रहे थे. इसी दौरान बारातियों ने जो पैसे लुटाए, बैंड वालों ने उन्हें इकट्ठा करके एक जगह रख लिया. लेकिन उस पैसे के बंटवारे और पेमेंट को लेकर बैंड मालिक और ढोल वालों के बीच विवाद हो गया.
विवाद बढ़ता गया और थोड़ी देर में वहां मारपीट शुरू हो गई. इसी बीच दो तीन लोगों ने तमंचे निकाल लिए और गोली चला दी. दो गोलियां वहीं एक दीवार पर जा लगीं, लेकिन एक गोली सीधे बैंड मालिक अबरार नाम के युवक को लग गई.
मृतक अबरार बैंड का काम करता था. शादी में उसने अपने बैंड के साथ 4 ढोल बजाने वाले युवकों को भी बुक किया था. रात में ढोल वालों ने अबरार से अपनी पेमेंट मांगी. कुछ पैसे पहले के भी बाकी थे तो ढोल वालों ने अबरार से पूरा हिसाब मांग लिया.
लेकिन अबरार ने कहा कि वह सुबह हिसाब करेगा क्योंकि शादी जिनके घर में है वे सुबह पैसे देने की बात कह रहे हैं. लेकिन ढोल बजाने वाले अबरार से रात में ही रुपये देने को कहने लगे. साथ ही बारात के दौरान इनाम में मिले रुपयों में से भी अपना हिस्सा मांगने लगे.
पैसे के इसी लेनदेन को लेकर विवाद शुरू हो गया, जिस पर ढोल बजाने वाले चार युवकों ने अबरार को गोली मार दी. घायल अबरार को अस्पताल में ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने हत्या के आरोप में दो युवकों को हिरासत में लिया है.