दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक में एक शराबी पति ने पत्नी के शराब पीने से मना करने पर बच्चों के सामने ही उसको बुरी तरह पीटा और फिर गला घोंट कर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देकर आरोपी शव को घर पर ही छोड़ कर भाग निकला. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
थाना ईकोटेक तृतीय क्षेत्र के सीओ राकेश कुमार ने बताया कि सुत्याना गांव निवासी राजू मूलरूप से झारखंड के बोकारो जनपद का रहने वाला है. वह यहां अपनी पत्नी संजू, बेटी अंजली और बेटे के साथ रहता है. शराब पीने का आदी राजू बीती रात को शराब पीकर घर पहुंचा. वहां शराब को लेकर पति-पत्नी में जमकर विवाद हो गया. इसके बाद दोनों झगड़ने लगे.
उन्होंने बताया कि रात 12 बजे के करीब राजू ने पहले अपनी पत्नी को जमकर पीटा. गुरुवार तड़के तीन बजे राजू ने संजू की गला दबाकर हत्या कर दी. सुबह चार बजे शव को वहीं छोड़ घर से भाग गया. इस पूरी घटना को राजू की नौ वर्षीय बेटी अंजली और उसके चार वर्षीय बेटे ने अपनी आंखों से देखा. डरे सहमे दोनों बच्चों ने सारा वाकया रो-रोकर पड़ोसी को बताया.
इस वारदात की सूचना पड़ोस के लोगों ने तुरंत पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में मृतक महिला के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने हत्यारोपी पति के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. आरोपी पति की तलाश में अलग-अलग जगहों पर दबिश दी जा रही है.