scorecardresearch
 

कर्नाटकः पुलिसवालों के सामने उनकी बाइक ले उड़ा शराबी, देखें VIDEO

पुलिस की बाइक में चाबी लगी देख उसने पुलिस की बाइक उड़ा ली. साथ ही युवक ने बाइक पर रखी पुलिस की कैप भी पहन ली. पुलिसकर्मियों की आंखों के सामने युवक को उनकी बाइक चुराते देख वह सभी हैरान रह गए.

Advertisement
X
एक शख्स ने इस घटना का वीडियो रिकार्ड कर लिया
एक शख्स ने इस घटना का वीडियो रिकार्ड कर लिया

Advertisement

कर्नाटक में एक शराबी युवक की अजीबोगरीब हरकत का चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. दरअसल शराब के नशे में एक युवक ने पुलिस के सामने उनकी ही बाइक उड़ा ली. इतना ही नहीं, युवक पुलिस की कैप पहनकर बाइक चलाते हुए मजे से वीडियो रिकॉर्ड करवा रहा था.

पुलिस को छकाने वाला यह मामला कर्नाटक के हासन शहर का है. न्यूज एजेंसी ANI की ओर से जारी किए गए इस वीडियो में बाइक चला रहा शख्स कोई पुलिसवाला नहीं है. दरअसल बाइक चला रहा शख्स शराब के नशे में पूरी तरह से धुत है. मिली जानकारी के अनुसार, हर रोज की तरह पुलिसकर्मी शहर के एक व्यस्त चौराहे पर अपनी ड्यूटी कर रहे थे.

इसी दौरान एक शराबी युवक वहां पहुंचा. पुलिस की बाइक में चाबी लगी देख उसने पुलिस की बाइक उड़ा ली. साथ ही युवक ने बाइक पर रखी पुलिस की कैप भी पहन ली. पुलिसकर्मियों की आंखों के सामने युवक को उनकी बाइक चुराते देख वह सभी हैरान रह गए. पुलिसकर्मियों ने फौरन दूसरी बाइक से उसका पीछा किया.

Advertisement

वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि शराब के नशे में धुत युवक काफी मजे से बाइक चला रहा है. इस दौरान एक शख्स ने घटना की वीडियो अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया. करीब एक किलोमीटर तक पुलिस को छकाने के बाद अगले चौराहे पर भीड़भाड़ होने की वजह से पुलिस ने उसे पकड़ लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है.

 

 

Advertisement
Advertisement