कर्नाटक में एक शराबी युवक की अजीबोगरीब हरकत का चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. दरअसल शराब के नशे में एक युवक ने पुलिस के सामने उनकी ही बाइक उड़ा ली. इतना ही नहीं, युवक पुलिस की कैप पहनकर बाइक चलाते हुए मजे से वीडियो रिकॉर्ड करवा रहा था.
पुलिस को छकाने वाला यह मामला कर्नाटक के हासन शहर का है. न्यूज एजेंसी ANI की ओर से जारी किए गए इस वीडियो में बाइक चला रहा शख्स कोई पुलिसवाला नहीं है. दरअसल बाइक चला रहा शख्स शराब के नशे में पूरी तरह से धुत है. मिली जानकारी के अनुसार, हर रोज की तरह पुलिसकर्मी शहर के एक व्यस्त चौराहे पर अपनी ड्यूटी कर रहे थे.
Drunk man attempts to run away with police bike in Karnataka's Hassan, along with personnel's cap.Police chased him for 1 km(Mobile footage) pic.twitter.com/UO31VtEL6s
— ANI (@ANI_news) 10 July 2017
इसी दौरान एक शराबी युवक वहां पहुंचा. पुलिस की बाइक में चाबी लगी देख उसने पुलिस की बाइक उड़ा ली. साथ ही युवक ने बाइक पर रखी पुलिस की कैप भी पहन ली. पुलिसकर्मियों की आंखों के सामने युवक को उनकी बाइक चुराते देख वह सभी हैरान रह गए. पुलिसकर्मियों ने फौरन दूसरी बाइक से उसका पीछा किया.
वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि शराब के नशे में धुत युवक काफी मजे से बाइक चला रहा है. इस दौरान एक शख्स ने घटना की वीडियो अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया. करीब एक किलोमीटर तक पुलिस को छकाने के बाद अगले चौराहे पर भीड़भाड़ होने की वजह से पुलिस ने उसे पकड़ लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है.