यूपी के झांसी में सड़क पर शराब के नशे में टल्ली होकर एक युवती ने जमकर हंगामा किया. पुलिस युवती और उसके प्रेमी को पकड़कर चौकी ले गई. वहां भी इस युवती ने जमकर उपद्रव किया. पुलिस ने उसके परिजनों को बुलाकर उसे सुपुर्द कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, बबीना थाना क्षेत्र के बीएचईएल में बीच सड़क पर एक युवती शराब के नशे में जमकर हंगामा कर रही थी. हर आने-जाने वाला शख्स उसकी हरकते देखकर रुक गया. देखते ही देखते वहां लोगों का हुजूम लग गया. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची.
पुलिस के फूले हाथ-पांव
पुलिस नशे में चूर युवती और उसके प्रेमी को चौकी ले गई. वहां भी युवती की हरकतें कम नहीं हुई. पूछताछ में युवती ने खुद को इटावा के सपा के एक बड़े नेता की बेटी बताया. यह सुनते ही पुलिस के हाथ-पांव फूल गए. परिजनों से संपर्क किया गया. उनके आने पर युवती को सुपुर्द कर दिया.
प्रेमी संग भागी थी प्रेमिका
पुलिस का कहना है कि युवती कुछ समय पहले अपने प्रेमी के साथ इटावा से भाग कर झांसी आ गई थी. यहां उसका प्रेमी एक कंपनी में कार्यरत था. दोनों में कोई विवाद हुआ. उसके बाद युवती ने शराब पी लिया. परिजन युवती को अपने साथ ले गए हैं. कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है.