scorecardresearch
 

BJP की महिला MLA के खिलाफ DSP की फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट, FIR

असम में बीजेपी की एक महिला विधायक के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट लिखने के आरोप में डीएसपी अंजन बोरा मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं. डीएसपी अंजन बोरा के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

Advertisement
X
DSP ने फेसबुक पर लिखी आपत्तिजनक पोस्ट
DSP ने फेसबुक पर लिखी आपत्तिजनक पोस्ट

Advertisement

असम में बीजेपी की एक महिला विधायक के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट लिखने के आरोप में डीएसपी अंजन बोरा मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं. उनके खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

डीएसपी अंजन बोरा ने फेसबुक पर लिखा था कि बीजेपी की एक महिला विधायक देह व्यापार में शामिल हैं. वह दिसपुर स्थित राज्य सचिवालय की बिल्डिंग में तीन घंटे के लिए एक लाख रुपये लेती हैं. उन्होंने आगे लिखा, 'मगर उनका नाम चक्रबर्ती नहीं है. जय श्री राम, जय हिंदू भूमि.' डीएसपी के फेसबुक अकाउंट पर लिखी गई यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

हालांकि अभी तक यह कंफर्म नहीं हो पाया है कि यह पोस्ट डीएसपी ने ही लिखी है या नहीं. असम पुलिस मामले की जांच कर रही है. गौरतलब है कि अंजन बोरा असम पुलिस के विवादित पुलिस अधिकारियों में शुमार किए जाते हैं. मुस्लिम विरोधी फेसबुक पोस्ट की वजह से वह पहले भी सस्पेंड हो चुके हैं.

Advertisement

पिछले साल फरवरी में भी उन्होंने एक पोस्ट के जरिए अजान पर आपत्ति जताई थी. उन्होंने लिखा था कि अजान बंद होनी चाहिए. उन्होंने फेसबुक पर आगे लिखा था, 'जय श्री राम, जय हिन्दुस्तान, जय हिंदूभूमि. हमें भारत को मुसलमान मुक्त बनाना चाहिए.'

Advertisement
Advertisement