scorecardresearch
 

15 हजार की रिश्वत लेते DSP गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के कटनी में पुलिस के विशेष संगठन लोकायुक्त ने आदिम जाति कल्याण थाने के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) अशोक राणा को उनके आवास पर गुरुवार को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा. इसके बाद में उन्हें निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया.

Advertisement
X
बाद में उन्हें निजी मुचलके पर रिहा कर दिया
बाद में उन्हें निजी मुचलके पर रिहा कर दिया

मध्य प्रदेश के कटनी में पुलिस के विशेष संगठन लोकायुक्त ने आदिम जाति कल्याण थाने के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) अशोक राणा को उनके आवास पर गुरुवार को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा. इसके बाद में उन्हें निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया.

जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस नेता अनिल तिवारी के खिलाफ अजाक थाने में एक प्रकरण दर्ज था. इस मामले को कमजोर किए जाने के साथ चालान जल्दी न्यायालय में पेश किए जाने के एवज में डीएसपी अशोक राणा ने 50 हजार की रिश्वत मांगी थी. वह इसे लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार हुए.

लोकायुक्त के मुताबिक, अनिल तिवारी ने राणा द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक से की थी. इसकी पुष्टि के बाद निरीक्षक प्रभात शुक्ला के नेतृत्व में लोकायुक्त के दल ने गुरुवार को राणा को रिश्वत की तीसरी किश्त के तौर पर 15 हजार रुपये लेते हुए दबोच लिया.

Advertisement
Advertisement