उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में पुरानी रंजिश के चलते एक ग्यारह साल के बच्चे की हत्या कर दी गई. उसकी लाश एक पेड़ पर लटकी हुई मिली. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
हत्या की यह सनसनीखेज घटना हसायन थाना इलाके की है. जहां नगला डांडा गांव में रहने वाला 11 साल का आदित्य नाम का बच्चा बुधवार को घर से लापता हो गया था. तभी से उसकी तालाश की जा रही थी.
गुरुवार को आदित्य की लाश गांव में ही एक पीपल के पेड़ पर लटकी मिली. गांववालों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे में ले लिया. पंचनामे की कार्रवाई कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
पुलिस ने बताया कि मृतक का पिता जेल में है. और उसकी मां का निधन हो चुका है. आदित्य की हत्या का आरोप गांव के कुछ लोगों पर है. जिनसे उसके परिवार की पुरानी रंजिश थी.
एएसपी राममूरत यादव का कहना है कि इस मामले में दो लोगों खिलाफ हत्या का मुकदमा लिखा गया है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. अभी तक उनका पता नहीं लग पाया है.